टूटते बाजार में दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 70% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
Construction Stock: कमजोर बाजार में दिग्गज सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ₹1,000-2,500 करोड़ की रेंज में है.
Construction Stock: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सीमित दायरे में खुलने के बाद दोपहर के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 766.69 अंक या 0.96% गिरने के बाद 79,298.47 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का निफ्टी 270 अंक या 1.11% गिरने के बाद 24,129.40 पर आ गया है. कमजोर बाजार में दिग्गज सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर फ्रांस में ग्लोबल न्यूक्लियल फ्यूजन प्रोजेक्ट के लिए मिला है. यह ऑर्डर ₹1,000-2,500 करोड़ की रेंज में है.
L&T Order Details: ₹1,000-2,500 करोड़ की रेंज का ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने शुक्रवार को कहा कि उसे फ्रांस में अपने न्यूक्लियल फ्यूजन प्रोजेक्ट में एडवांस वेल्डिंग टेक्नोलॉजीज की तैनाती के लिए ग्लोबल बॉडी आईटीईआर संगठन (ITER Organisation) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने इस ऑर्डर' को 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच के ऑर्डर के रूप में क्लासिफाई किया है. कंपनी ने प्रोजेक्ट पर तकनीकी सहयोग के लिए ITER संगठन के साथ एक समझौता भी किया.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Trading 2024: Defence Stock समेत ये 5 शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत, एलएंडटी (L&T) ने कहा कि यह प्लाज्मा ऑपरेशन को नियंत्रित करने के लिए आईटीईआर ITER Tokamak वेसेल्स के अंदर फ्यूजन रेलिवेंट के हार्डवेयर और असेंबली के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने में आईटीईआर ऑर्गेनाइजेशन की मदद करेगा. ITER ऑर्गेनाइजेशन एक इंटरगर्वनमेंटल बॉडी है जो शांतिपूर्ण उपयोग के लिए फ्यूजन एनर्जी की वैज्ञानिक और तकनीकी व्यवहार्यता को प्रदर्शित करना चाहता है. भारत, यूरोपीय यूनियन, जापान, दक्षिण कोरिया, रूस, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका ITER संगठन के सदस्य देश हैं.
L&T Share: 2 साल में 70% रिटर्न
बाजार में कमजोरी के बीच कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक शुक्रवार (25 अक्टूबर) 3.22 फीसदी की गिरावट के साथ 3332.55 के स्तर पर है. एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, 2 हफ्त में 4 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी और 6 महीने में 8 फीसदी टूट चुका है. इस साल में अब तक 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. पिछले एक साल में शेयर 14 फीसदी और बीते 2 साल में 70 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:24 PM IST