हैवीवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 56% दिया रिटर्न, रखें नजर
L&T Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी को 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ठैका मिला है.
L&T Share Price: शेयर बाजार में तेजी के बीज कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) ने बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी को 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ठैका मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में बढ़त है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 0.63 फीसदी बढ़कर 3697.50 के स्तर पर पहुंच गया.
L&T Construction Order Details
स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे शहर के गाचीबोवली में एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए हैदराबाद स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके दायरे में सिविल स्ट्रक्चर, फिनिश, फेकेड, इंटीरियर, एमईपी सेवाएं, पैरामेडिकल और लैंडस्केपिंग सहित एक्सटर्नल डेवलपमेंट वर्क शामिल हैं. कुल निर्मित क्षेत्रफल 1.1 मिलियन वर्ग फुट है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इसके अलावा, एक प्रतिष्ठित ग्राहक से मुंबई में लगभग 13 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले ऑफिस स्पेस के निर्माण का ऑर्डर मिला है. इसके दायरे में 2B+G+6P+18 ऑफिस फ्लोर के लिए सिविल और कम्पोजिट स्टील स्ट्रक्चर शामिल है. यह प्रोजेक्ट 20 महीने में पूरी होने वाली है.
Larsen & Toubro Share Performance
हैवीवेट कंस्ट्रक्शन स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें तो एक साल में 56 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निकाल चुका है. दो हफ्ते में स्टॉक 9 फीसदी, साल 2024 में 5 फीसदी, 6 महीने में 6 फीसदी और दो वर्ष में 148 फीसदी उछल चुका है.
01:09 PM IST