सर्दियों से पहले एविएशन सेक्टर ने कर ली तैयारी, फॉग, धुंध को लेकर एयरलाइंस को जारी की एडवायजरी
देश के विभिन्न हिस्सों में विमानों के मिल रहीं बम धमकियों से संबंधित समस्या पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है और ऐसे मामलों में कमी आई है.
देश के विभिन्न हिस्सों में विमानों के मिल रहीं बम धमकियों से संबंधित समस्या पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है और ऐसे मामलों में कमी आई है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह बात कही. सिविल एविएशन सेक्रेटरी वी. वुअलनम ने यह भी कहा कि धुंध से संबंधित व्यवधानों से निपटने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया गया है.
बम की झूठी अफवाहों पर लगी लगाम
बम की झूठी सूचना के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इनपर सफलतापूर्वक काबू लिया है. कुछ सप्ताह पहले, सैकड़ों उड़ानों को बम की धमकी मिली थीं, जो बाद में अफवाह साबित हुईं. इन धमकियों के कारण विभिन्न घरेलू विमानन कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ.
सर्दियों से पहले ही की तैयारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन, विपिन कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए नए कदम उठाए गए हैं. पिछले साल के एक्सपीरिएंस से नए कदम उठाए गए हैं. नए गेट्स, X-Ray मशीन, अतिरिक्त स्टाफ की जरूरतों पर बात की जा रही है. काफी हद तक इसका इंतजाम किया जा चुका है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
अधिकारी ने कहा, "हमारे सुरक्षाकर्मियों ने इस पर (बम की झूठी सूचनाओं) सफलतापूर्वक काबू पा लिया है. अब संख्या कम हो गई है और हवाई अड्डा खतरा आकलन समिति से परामर्श प्रक्रिया को भी सुव्यवस्थित किया गया है. उन्हें त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अधिक उत्तरदायी बनाया गया है.”
फॉग को लेकर दी एडवायजरी
धुंध के कारण आमतौर पर दृष्यता कम होने से जुड़ी समस्या से निपटने के बारे में उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों को उड़ान में देरी या रद्द होने के बारे में यात्रियों को समय पर सूचित करने का निर्देश दिया गया है.
10:58 AM IST