एयरपोर्ट पर महंगे रेस्तरां अब नहीं काट पाएंगे जेब! किफायती खाने के लिए खुलेंगे उड़ान यात्री कैफे
Udaan Yatri Cafe: सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र एयरपोर्ट से 'उड़ान यात्री कैफे' के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली है. इस कैफे को 21 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट पर लॉन्च किया जाएगा.
Udaan Yatri Cafe: अगर आप एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने गए हैं, तो आपको पता ही होगा कि आमतौर पर एयरपोर्ट के अंदर आपको खाने-पीने की चीजों पर अमूनन ज्यादा मूल्य ही चुकाना होता है. लंबे समय से पैसेंजर्स इस बात की शिकायत करते हुए आ रहे हैं कि एयरपोर्ट पर भी रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन की तरह खाने-पीने के किफायती विकल्प मुहैया कराए जाएं. ऐसे में मोदी सरकार और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री पैसेंजर्स को बड़ी सौगात देने वाले हैं. एयरपोर्ट पर भी पैसेंजर्स को अब खाने-पीने की सस्ती व्यवस्था शुरू की जाने वाली है.
कोलकाता में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट - उड़ान यात्री कैफे
सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र एयरपोर्ट से 'उड़ान यात्री कैफे' के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली है. इस कैफे को 21 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट पर लॉन्च किया जाएगा. कोलकाता के बाद इस उड़ान यात्री कैफे को फिर देशभर के एयरपोर्ट पर खोला जाएगा.
नायडू ने बताया कि सरकार एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा को अधिक किफायती और समावेशी बनाने पर काम कर रही है. मोदी सरकार भारतीय हवाई अड्डों पर किओस्क "उड़ान यात्री कैफे " लॉन्च करने के लिए योजना तैयार कर लिया है, जिसमें पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर बजट के अनुकूल स्नैक्स, चाय, कॉफी और पानी मिलेगा.
इन एयरपोर्ट्स से होगी शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर आम यात्रियों के लिए सरकार खास कदम उठाने जा रही है. ये कियोस्क सेवा पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया AAI के द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके बाद इस सर्विस को पूरे भारत में सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर विस्तार करने की योजना है.
जॉब्स के भी खुलेंगे मौका
मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट पर कियोस्क के जरिए किफायती कीमतों पर चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे आवश्यक जलपान मिलेगी. एयरपोर्ट पर इन कियोस्क से रोजगार का अवसर भी मिलेगा. हालांकि, कियोस्क अधिकार केवल शारीरिक रूप से विकलांग महिलाओं और पुरुषों को दिए जाएंगे. जिससे अधिक सुलभ कार्यबल सुनिश्चित होगा.
04:37 PM IST