मजबूत बाजार में रिटेल स्टॉक ने कराई कमाई, बाजार खुलते ही 10% चढ़ा; आपके पास है क्या?
Shoppers Stop Share Price: शॉपर्स स्टॉप का शेयर 620 रुपये के पिछले क्लोजिंग भाव के मुकाबले बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में 688 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. वैसे शेयर अभी 52 वीक हाई से करीब 30% करेक्ट होकर ट्रेड कर रहा है.
Shoppers Stop Share Price: रिटेल कंपनी Shoppers Stop ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की. कंपनी ने लगातार दो तिमाही घाटे के बाद मुनाफे में वापसी की है. इसके साथ ही फेस्टिव सीजन के दौरान प्रीमियम गुड्स की बढ़ती मांग और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स ने कंपनी के प्रदर्शन को और मजबूती दी.
कंपनी डाइवर्सिफाइड रिटेल सेक्टर में काम करती है. BSE 500 पर लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैप 7,233 करोड़ है.
Shoppers Stop Share Price
शॉपर्स स्टॉप का शेयर 620 रुपये के पिछले क्लोजिंग भाव के मुकाबले बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में 688 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. वैसे शेयर अभी 52 वीक हाई से करीब 30% करेक्ट होकर ट्रेड कर रहा है. इसने 12 सितंबर, 2024 को 943 रुपये का हाई छुआ था.
Shoppers Stop Q3 Results
- राजस्व: ₹1,379 करोड़, जो सालाना आधार पर 11.4% की वृद्धि है (पिछले साल ₹1,238 करोड़).
- EBITDA: ₹245 करोड़, 13% की बढ़त (पिछले साल ₹218 करोड़).
- EBITDA मार्जिन: 17.8% (पिछले साल 17.6%).
- PAT (शुद्ध लाभ): ₹52 करोड़, 41% की वृद्धि (पिछले साल ₹37 करोड़).
फेस्टिव सीजन का असर और प्रीमियम कैटेगरी की बढ़त
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रीमियम कैटेगरी, जैसे Watches और Perfume, ने कुल बिक्री में 64% का योगदान दिया. लक्ज़री ब्रांड्स, जैसे Armani Beauty और Michael Kors, ने कंपनी के प्रदर्शन को मजबूती दी. फेस्टिव सीजन के दौरान हाई-एंड प्रोडक्ट्स की मांग में तेज़ी ने कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई.
दूसरी कंपनियों का कैसा है प्रदर्शन?
V2 रिटेल: 58% रेवेन्यू ग्रोथ और 25% की Same-Store Sales Growth (SSSG).
V Mart रिटेल: 16% राजस्व वृद्धि और 10% SSSG.
क्या है ब्रोकरेज की राय
UBS ने कहा कि Quick कॉमर्स और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद, शॉपर्स स्टॉप का प्रदर्शन मजबूत रहा है. वहीं, Macquarie ने कहा कि बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के कारण कंपनी के मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. जेनरल मर्चेंडाइज़ और एपरल सेल्स के चलते तीसरी तिमाही में रिकवरी के संकेत मिले हैं.
11:26 AM IST