म्यूचुअल फंड के सितारे हैं ये 5 Mid Cap Funds, कम रिस्क के साथ मिलता है बंपर रिटर्न
मिड कैप फंड्स ने 5 वर्षों में 23.75% का सालाना रिटर्न और 10 वर्षों में 15.55% का सालाना रिटर्न दिया है. ये फंड लंबे समय के निवेश के लिए एक उपयुक्त विकल्प माने जाते हैं. आइए टॉप-5 फंड्स के बारे में डिटेल जान लेते हैं.
म्यूचुअल फंड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
म्यूचुअल फंड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मिड कैप म्यूचुअल फंड्स उस तरह की कंपनियों का कंबिनेशन होते हैं, जिसमें फंड हाउस मिड साइज की कंपनियों में निवेश करते हैं, वह निवेशकों को ग्रोथ और स्टेबिलिटी दोनों का बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों के अनुसार, मिड कैप फंड को अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 65% मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करना होता है. इन स्टॉक्स में वे कंपनियां शामिल होती हैं जो हाई ग्रोथ फेज में होती हैं या फिर जल्द लार्ज कैप बनने की तैयारी में होती हैं.
क्या कहती है रिपोर्ट?
वैल्यू रिसर्च के अनुसार, मिड कैप फंड्स ने 5 वर्षों में 23.75% का सालाना रिटर्न और 10 वर्षों में 15.55% का सालाना रिटर्न दिया है. ये फंड लंबे समय के निवेश के लिए एक उपयुक्त विकल्प माने जाते हैं. यहां 5 सालों में सर्वाधिक SIP रिटर्न देने वाले टॉप-5 मिड कैप म्यूचुअल फंड्स का परफॉर्मेंस दिया गया है.
रिटर्न के सितारे हैं ये 5 Mid Cap Funds
1. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड - डायरेक्ट प्लान
इस फंड ने 5 वर्षों में 37.36% का सालाना SIP रिटर्न दिया. 11,111 रुपए मंथली एसआईपी निवेश बढ़कर 16.55 लाख रुपए हो गया, जिसमें टोटल कुल 6.67 लाख रुपए का निवेश किया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. एडलवाइस मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
इस फंड ने 30.46% का सालाना एसआईपी रिटर्न दिया. 11,111 रुपए मंथली एसआईपी निवेश 5 साल में 14.09 लाख रुपए में बदल गया, जिसमें निवेशकों ने 6.67 लाख रुपए का निवेश किया था
3. एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान
एचडीएफसी फंड ने 29.37% का सालाना SIP रिटर्न दिया. 5 वर्षों में 11,111 रुपए की मंथली एसआईपी से 13.73 लाख रुपए का फंड हासिल हुआ, जिसमें टोटल कुल 6.67 लाख रुपए का निवेश किया गया था.
4. इन्वेस्को इंडिया मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
इस फंड ने 28.88% का सालाना एसआईपी रिटर्न के साथ 5 वर्षों में निवेशकों को 13.57 लाख रुपए का रिटर्न दिया, जिसमें निवेशकों ने 6.67 लाख रुपए का निवेश किया था
5. क्वांट मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
क्वांट फंड ने 29.22% का सालाना SIP रिटर्न दिया. 11,111 रुपए मंथली निवेश से 5 वर्षों में 13.68 लाख रुपए का रिटर्न मिला, जिसमें टोटल कुल 6.67 लाख रुपए का निवेश किया गया था.
12:27 PM IST