SIP के मामले में यहां चूके तो झेलेंगे तगड़ा नुकसान, ये हैं वो 5 गलतियां जो निवेशकों पर पड़ती हैं भारी
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Jan 15, 2025 08:22 AM IST
Mutual Funds SIP: बीते कुछ समय में SIP में लोगों का निवेश काफी तेजी से बढ़ा है. इस स्कीम में मिलने वाला तगड़ा प्रॉफिट लोगों को आकर्षित करता है. लेकिन सिर्फ लोगों की बातें सुनकर अगर आप इसमें निवेश कर रहे हैं तो जरा संभल जाएं. याद रखें कि ये स्कीम मार्केट लिंक्ड है और इसका रिटर्न भी मार्केट बेस्ड है. SIP में निवेश के मामले में की गई गलतियां आपका प्रॉफिट कम कर सकती हैं. जानिए वो 5 Mistakes जो निवेशकों को कभी नहीं करनी चाहिए.
1/5
बिना रिसर्च किए निवेश करना
2/5
बीच में SIP को रोक देना या बंद कर देना
TRENDING NOW
3/5
बहुत बड़ी रकम की SIP शुरू करना
ज्यादा पैसा बनाने के चक्कर में बड़ी रकम निवेश न करें. बड़ी रकम की SIP शुरू करने में कोई परेशानी की बात नहीं है, लेकिन कई बार तमाम परिस्थितियों के चलते बहुत बड़ी रकम की SIP को जारी नहीं रख पाते और इसके कारण उन्हें बीच में इसे बंद करना पड़ता है. ऐसे में वो इसका पूरा मुनाफा नहीं वसूल पाते. इसलिए बड़ी रकम की SIP शुरू करने से अच्छा है कि आप छोटी-छोटी रकम की कई SIP चला लें.
4/5