पत्नी की वजह से हर साल ₹1,11,000 की कमाई पक्की, लोग आपके दिमाग की करेंगे तारीफ, कहेंगे- बहुत स्मार्ट हो बॉस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 15, 2025 10:21 AM IST
कई बार आपके पास एकमुश्त पैसा तो काफी होता है, लेकिन रेगुलर इनकम का इंतजाम आपके पास नहीं होता. ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम काफी मददगार हो सकती है. No Risk Guaranteed Income वाली ये स्कीम हर महीने आपकी कमाई करा सकती है. लेकिन अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाएं और इसमें पत्नी को भी शामिल कर लें तो हर साल ₹1,11,000 की कमाई पक्की है.
1/6
जानिए इस स्कीम के बारे में
हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) के बारे में. ये स्कीम हर महीने आमदनी कराने वाली है. इस स्कीम में एकमुश्त पैसा 5 साल के लिए डिपॉजिट किया जाता है, जिस पर ब्याज से कमाई होती है. स्कीम में सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. इस स्कीम में पत्नी की मदद से आप 5 साल में 5,55,000 रुपए घर बैठे कमा सकते हैं.
2/6
ऐसे होगी सालाना ₹1,11,000 की कमाई
पोस्ट ऑफिस Post Office MIS में सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर अकाउंट ओपन करवाते हैं और 15,00,000 रुपए डिपॉजिट करते हैं तो सालाना ₹1,11,000 रुपए और 5 साल में 5,55,000 रुपए कमा सकते हैं.
TRENDING NOW
3/6
उदाहरण से समझिए कैसे?
मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम में 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अगर आप इसमें अपनी पत्नी के साथ मिलकर 15 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्याज के हिसाब से हर महीने 9,250 रुपए की इनकम होगी. 9,250 x 12 = 1,11,000 रुपए की गारंटीड कमाई होगी. 1,11,000 x 5 = 5,55,000 इस तरह 5 सालों में 5,55,000 रुपए सिर्फ ब्याज से दोनों मिलकर कमा लेंगे.
4/6
सिंगल अकाउंट में कितना कमा लेंगे आप?
अगर आप इस अकाउंट को सिंगल ओपन करवाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपए डिपॉजिट कर सकते हैं. ऐसे में आपकी ब्याज से हर महीने 5,550 रुपए की कमाई होगी. इस तरह एक साल में 5,550 x 12 = 66,600 रुपए ब्याज के तौर पर ले सकते हैं. 66,600 x 5 = 3,33,000 रुपए, इस तरह सिंगल अकाउंट के जरिए 5 वर्ष में ब्याज के जरिए कुल 3,33,000 रुपए कमा सकते हैं.
5/6
5 साल बाद वापस हो जाती है डिपॉजिट रकम
अकांउट में किए गए डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान डाक घर के सेविंग अकाउंट में हर महीने किया जाता है. इस बीच डिपॉजिट रकम एकदम सुरक्षित रहती है. 5 साल बाद आप अपनी डिपॉजिट की गई रकम को वापस ले सकते हैं. अगर आप स्कीम का आगे भी फायदा लेना चाहते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद नया अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
6/6