मिलेगा 61% तक तगड़ा मुनाफा! लिकर Stock पर इसलिए बुलिश है ब्रोकरेज
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Jan 15, 2025 01:17 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (15 जनवरी) को थोड़ी मजबूती दिखाई दे रही है. बाजार ने इस हफ्ते की शुरुआत तो गिरावट के साथ की थी, लेकिन पिछले दो दिनों में बाजार अपने सपोर्ट लेवल को होल्ड कर रहे हैं. इस बीच कई स्टॉक्स पर खरीदारी की राय भी आ रही है. ढेरों ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनपर बुलिश टारगेट आ रहे हैं.
1/7
BUY Associated Alcohols & Breweries Ltd
2/7
Associated Alcohols & Breweries Ltd में क्यों है खरीदारी की राय?
TRENDING NOW
3/7
Associated Alcohols & Breweries Ltd Outlook
4/7
Ethanol Production
5/7
Associated Alcohols & Breweries Ltd Outlook
6/7
Associated Alcohols & Breweries Ltd Financials
रेवेन्यू ग्रोथ: FY24 से FY27 तक कंपनी का राजस्व 26% की CAGR से बढ़ने का अनुमान है, जो नए उत्पाद लॉन्च और प्रीमियम सेगमेंट में विस्तार से प्रेरित है. प्रॉफिट और मार्जिन में सुधार हो सकता है. FY24-FY27 के दौरान EBITDA में 40% CAGR की उम्मीद है. इसी अवधि में PAT 41% CAGR से बढ़ने का अनुमान है. प्रीमियम उत्पादों की बढ़ती हिस्सेदारी से EBITDA मार्जिन FY27 तक 13.8% तक बढ़ सकता है. वैल्युएशन सस्ता है, अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में AABL का P/E अनुपात 15.7x और EV/EBITDA 9.9x है, जो इसे आकर्षक बनाता है.
7/7