रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्टॉक में डालें पैसा, 3 Midcap Stocks पर BUY की राय
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Jan 15, 2025 01:55 PM IST
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (15 जनवरी) को अच्छी मजबूती देखी जा रही है. FIIs की लगातार बिकवाली के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला है और ये एक तरह से राहत की भी बात है. मिडकैप इंडेक्स ने आज के कारोबार में 600 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की थी. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स की ऐसे Midcap Stocks पर नजर है, जो शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दिला सकें.
1/6
Midcap Stocks to BUY
बुधवार को मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने 3 बेहतरीन मिडकैप Picks दिए हैं, जिनमें रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो स्टॉक Inventurus Knowledge Solutions भी शामिल है. इसके साथ ही Greaves Cotton और Bharti Hexacom में भी खरीदारी की सलाह है. आप नीचे इनके ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस जैसी डीटेल चेक कर सकते हैं.
2/6
Inventurus Knowledge Share Price
लॉन्ग टर्म के लिए Inventurus Knowledge Solution में खरीदारी की राय है. ये हाल ही में लिस्टेड कंपनी है. टेक्नोलॉजी इनेबल्ड हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में सर्विस देती है. बहुत ही यूनीक बिजनेस मॉडल है. इस सर्विस में बहुत कम कंपनियां ऑपरेशनल हैं. आने वाले टाइम में 30-35% की ग्रोथ दिख सकती है. ग्लोबली इसका जो एक्सपोजर है, उसे देखते हुए ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.
TRENDING NOW
3/6
Inventurus Knowledge Share Price Target
4/6
Rekha Jhunjhunwala Stock
5/6
Greaves Cotton Share Price
शॉर्ट टर्म के लिए Greaves Cotton में खरीदारी की सलाह है. ऑटो मोबिलिटी सेक्टर की कंपनी है. मोबिलिटी सेवाएं प्रोवाइड करती है. दिलचस्प डाइवर्सिफिकेशन है. टेक्निकल स्ट्रक्चर भी अच्छा दिख रहा है. इसमें 1 से 3 महीने के लिए पैसा डाल सकते हैं. शेयर अभी 243 रुपये के आसपास चल रहा है. शॉर्ट टर्म में इसमें 12-15% की तेजी दिख सकती है, ऐसे में यहां खरीदारी करके चलें. 275 रुपये का टारगेट प्राइस रहेगा.
6/6