ITR Filing: रट लीजिए ये 3 टेबल, मुंहजुबानी याद होती हैं हर CA को, इसी से तो वो बचाते हैं लाखों का Income Tax!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 15, 2025 05:29 PM IST
ITR Filing: अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं आपको भी अभी से इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप इस साल किसी इन्वेस्टमेंट से टैक्स बचाना (Income Tax Saving) चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सिर्फ 31 मार्च तक का ही वक्त है. इसके बाद आप जो भी निवेश करेंगे, उसका फायदा 2024-25 के लिए फाइल किए जाने वाले आईटीआर (ITR) में नहीं मिलेगा. जब भी बात टैक्स बचाने की आती है तो अधिकतर नौकरीपेशा करदाता टैक्स स्लैब्स (Income Tax Slabs) देखने लग जाते हैं. आप सिर्फ अपने फोन में ये 3 टेबल सेव करे के रख लीजिए और आप जब चाहे तब टैक्स स्लैब की पूरी जानकारी डिटेल में ले पाएंगे.
2/11
60-80 साल
TRENDING NOW
3/11
80 साल से अधिक
4/11
आईटीआर फाइल करते वक्त ना करें ये 7 गलतियां
5/11
1- फॉर्म चुनते वक्त बरतें सावधानी
6/11
2- फर्जी डिडक्शन ना लें
इनकम टैक्स विभाग को पिछले सालों में ये देखने को मिला है कि लोग फर्जी रेंट रिसीप्ट के जरिए गलत तरीके से एचआरए का फायदा उठाते हैं. सिर्फ एचआरए ही नहीं, कई तरह के डिडक्शन के लिए लोग अक्सर फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर टैक्स में छूट हासिल करना चाहते हैं. ऐसी गलती बिल्कुल ना करें, इससे आपको बड़ा नुकसान झेलने को मिल सकता है और आप पर कानूनी कार्रवाई तक हो सकती है.
7/11
3- गलत पर्सनल डीटेल भर देना
8/11
4- बैंक अकाउंट का प्रीवैलिडेशन ना होना
9/11
5- TDS के आंकड़ों में अंतर
अगर आप डीटेल्स पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपका रिटर्न फॉर्म रद्द हो सकता है. ये ध्यान रखें कि आपके 26 एएस फॉर्म में आपकी इनकम पर जो TDS के आंकड़े दिए गए हैं वही आपने ITR फॉर्म में भरे गए हों. इसके लिए जरूरी है कि आईटीआर फॉर्म भरते वक्त आप 26एएम फॉर्म और फॉर्म-16 के आंकड़ों का मिलान जरूर करें, ताकि दिक्कत ना हो.
10/11
6- इनकम को छुपाना
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कंपनी से मिली सैलरी से हुई कमाई तो आपके फॉर्म-16 में होती ही है, लेकिन कई बार अन्य सोर्स से भी आपको पैसे मिलते हैं, जो आप छुपा लेते हैं. ऐसी गलती ना करें, क्योंकि अगर बाद में पता चलता है कि आपने अपनी किसी कमाई को छुपाया है, जो उसके चलते आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जा सकता है. इतना ही नहीं, आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है और जुर्माना भी लग सकता है.
11/11