63% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Oil PSU Stocks
Written By: शशांक शेखर आजाद
Wed, Jan 15, 2025 09:23 AM IST
Oil PSU Stocks to BUY: अमेरिका ने रसियन ऑयल पर नया प्रतिबंध लगाया है जिसके कारण इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. ट्रंप का फैसला मिडिल ईस्ट, OPEC और रसियन ऑयल पर बड़ा असर दिखाएगा. एंटीक ब्रोकिंग ने FY26 के लिए क्रूड ऑयल का औसत भाव अनुमान बढ़ाकर 75 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है. क्रूड में तेजी का फायदा ONGC और Oil India को होगा. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मार्जिन पर असर होगा लेकिन HPCL, BPCL और Indian Oil के पास अभी मार्जिनल स्पेस है. ब्रोकरेज ने इस पांचों स्टॉक्स में BUY की रेटिंग दी है और 63% अपसाइड तक का टारगेट दिया है.
1/5
ONGC Share Price Target
2/5
Oil India Share Price Target
TRENDING NOW
3/5
BPCL Share Price Target
4/5
HPCL Share Price Target
5/5