Mahanagar Gas ने सुबह-सुबह दी बुरी खबर, CNG के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी
Mahanagar Gas ने सुबह-सुबह बुरी खबर दी है. मुंबई और आसपास के एरिया में CNG की कीमत में 2 रुपए प्रति किलोग्राम के बढ़ोतरी की गई है. जानिए नई दर क्या हो गई है.
Mahanagar Gas hiked CNG price.
Mahanagar Gas hiked CNG price.
महानगर गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में 2 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई और आसपास के एरिया में सीएनजी की कीमत 77 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. नई दर 22 नवंबर से ही लागू है. कीमत में बढ़ोतरी के कारण सीएनजी पर चलने वाले वाहन और ऑटो चालकों के लिए खर्च बढ़ गया है.
MGL के शेयर में जबरदस्त एक्शन
इस खबर के सामने आने के बाद Mahanagar Gas के शेयर में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. 3 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1160 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. हाल ही में सरकार ने डोमेस्टिक गैस अलोकेशन में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद MGL के गैस के दाम बढ़ाए हैं.
गैस एलोकेशन में कटौती के बाद रेट बढ़ाने का ऐलान
सरकार ने लगातार दूसरे महीने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) एलोकेशन में 20% की कटौती की है. माना जा रहा है कि इसके कारण MGL, IGL जैसी कंपनियों की प्रॉफिटैबिलिटी पर डायरेक्ट असर होगा. माना जा रहा है कि CNG की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी 2.6% की बढ़ोतरी है. APM एलोकेशन में कटौती को कंपेनसेट करने के लिए कीमत में 8-10% की बढ़ोतरी करनी होगी. आने वाले समय में IGL यानी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से भी कीमत में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है.
09:56 AM IST