मुंबई में गाड़ी चलाना, खाना पकाना हुआ महंगा, MGL ने बढ़ाए CNG, PNG के दाम, आज रात से होंगे लागू
Mumbai CNG, PNG Price Hike: मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी और घरेलू पाइपलाइन गैस के दाम में बढ़ोत्तरी की है. बढ़े हुए दाम आज रात से लागू होंगे.
Mumbai MGL CNG, PNG Price Hike: मुंबई में सीएनजी 1.50 रुपए प्रति किलो और घरेलू पाइपलाइन गैस (PNG) 1 रुपए प्रति SCM महंगी हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड द्वारा बढ़े हुए दाम आठ जुलाई 2024 की आधी रात यानी 09 जुलाई 2024 की सुबह से लागू होंगे. इसके अनुसार, सभी टैक्स सहित सीएनजी की नई कीमत 75.00 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू PNG की कीमत 48.00 रुपये प्रति SCM होगी. महानगर गैस लिमिटेड ने कहा है कि बढ़ती हुई गैस लागत की आंशिक भरपाई के लिए कीमत बढ़ाने का कदम मजबूरन उठाना पड़ा है.
Mumbai MGL CNG, PNG Price Hike: इस वजह से बढ़ाए एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी के दाम
महानगर गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा, '"सीएनजी और घरेलू पाइपलाइन गैस (पीएनजी) सेगमेंट की बढ़ते वॉल्यूम को पूरा करने के लिए और घरेलू गैस आवंटन में और कमी के कारण, महानगर गैस लिमिटेड अतिरिक्त बाजार मूल्य वाली प्राकृतिक गैस (आयातित एलएनजी) की सोर्सिंग कर रही है, जिसके कारण गैस की लागत बढ़ गई है. कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद, एमजीएल की सीएनजी मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की तुलना में क्रमशः लगभग 50 फीसदी और 17 फीसदी की बचत दे रही है.'
Mumbai MGL CNG, PNG Price Hike: 'दाम बढ़ने के बावजूद देश में एमजीएल की सीएनजी और पीएनजी की कीमत सबसे कम'
MGL ने कहा कि घरेलू गैस पाइपलाइन ग्राहकों को बेजोड़ सुविधा, सुरक्षा, विश्वसनीयता दे रही है.' दामों में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद भी, एमजीएल की सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतें देश में सबसे कम हैं. जमीन और समुद्र तल से पंप की गई प्राकृतिक गैस को ऑटोमोबाइल चलाने के लिए सीएनजी में बदल दिया जाता है और खाना पकाने के लिए घरों में पाइप के जरिए पहुंचाया जाता है. लेकिन महारत्न पीएसयू ओएनजीसी के घरेलू क्षेत्रों से आपूर्ति मांग के अनुरूप नहीं रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओएनजीसी क्षेत्रों से निकलने वाली गैस सीएनजी मांग का 66-67 प्रतिशत पूरा करती है और बाकी का आयात करना पड़ता है. गौरतलब है कि 22 जून को, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 75.09 रुपये कर दी थी. हालांकि, इसने पीएनजी की दरों को नहीं छुआ थी, जिसकी कीमत 48.59 रुपये प्रति एससीएम पर बनी हुई है.
06:56 PM IST