तेजी की दौड़ लगाएगा दिग्गज PSU Stock, पोर्टफोलियो में रख लें, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1670 तक जाएगा भाव
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Jun 10, 2024 02:13 PM IST
Mahanagar Gas Share Price: लोकसभा चुनावों के खत्म होने और नई सरकार का गठन होने के बाद एक बार फिर से PSU Stocks फोकस में हैं. बाजार एग्जिट पोल के अपने रिकॉर्ड हाई से भी आगे बढ़ चुका है. साथ ही एक बार फिर से सरकारी शेयरों को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट बन रहा है. ऐसे में ऐसे स्टॉक की चर्चा हो रही है जो सरकारी तो है ही, Oil & Gas सेक्टर का भी है. बात हो रही है Mahanagar Gas Ltd. की. इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से बुलिश राय आई है. Jefferies, UBS, Antique, MOFSL ने इसपर खरीदारी राय दी है. कंपनी ने अभी वीकेंड पर अपनी एनालिस्ट मीट की है, जिससे उसकी गाइडेंस निकलकर आई है.
1/4
MGL ने FY25 के लिए क्या दी है गाइडेंस?
सरकारी कंपनी ने FY25 में 6-7% की YoY ग्रोथ का वॉल्यूम गाइडेंस बरकरार रखा है. हाल ही में अधिग्रहीत UEPL (Unison Enviro Pvt. Ltd) से 10% का वॉल्यूम बढ़त हासिल हुआ है. ये UEPL Ashoka Buildcon की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी ने कहा है कि उसे GST में नेचुरल गैस को शामिल करने से फायदा होगा. आने वाले वर्षों में ट्रांसपोर्टेशन में LNG का दायरा बढ़ सकता है. कंपनी electric mobility में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है.
2/4
FY25 में 1000 करोड़ का Capex
कंपनी अगले वित्तवर्ष में 1000 करोड़ के कैपेक्स का लक्ष्य लेकर चल रही है. 1000 cr में से 200 CAPEX UEPL का होगा. वॉल्यूम ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए इंफ़्रा में निवेश किया जाएगा. 25KM का स्टील और 200 KM का Polyethylene पाइपलाइन इंफ़्रा होगा. कंपनी 90 CNG स्टेशन जोड़ेगी. 30 लाख से अधिक PNG घरेलू कनेक्शन, 60 इंडस्ट्रियल और 300 कमर्शियल स्थापित करने का लक्ष्य है.
TRENDING NOW
3/4