PSU Stock में LIC ने घटाई हिस्सेदारी, क्या आपके पास है यह स्टॉक? ब्रोकरेज हैं सुपर बुलिश
देश की सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर LIC ने महानगर गैस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2 फीसदी से ज्यादा घटाई है. इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है और ब्रोकरेज अभी सुपर बुलिश हैं.
LIC stake sell in Mahanagar Gas.
LIC stake sell in Mahanagar Gas.
देश का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने महानगर गैस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में LIC ने कहा कि उसने महानगर गैस में 2.091% स्टेक घटाया है. अब उसकी हिस्सेदारी घटकर 6.939 फीसदी पर आ गया है. महानगर गैस का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते यह 1946 रुपए (Mahanagar Gas Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
LIC ने घटाया अपना स्टेक
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच LIC ने महानगर गैस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2.091% घटाई है. पहले एलआईसी के पास 9.030% स्टेक था जिसे घटाकर 6.939% कर दिया गया है. एलआईसी ने ऐवरेज 1521.312 रुपए शेयर बेचा है.
Mahanagar Gas Share Price Target
गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. ग्लोबल ऐनालिस्ट UBS ने महानगर गैस लिमिटेड में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. हाल ही में इसने टारगेट प्राइस को 1600 रुपए से बढ़ाकर 2400 रुपए कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी वॉल्यूम ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक दोनों रास्तों पर चल रही है. CNG एक्सपैंशन का बड़ा लाभ मिलेगा.
Mahanagar Gas पर अन्य ऐनालिस्ट भी बुलिश
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
महानगर गैस का प्रमोटर गेल इंडिया है जो एक महारत्न कंपनी है. महानगर गैस लिमिटेड नैचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन की दिग्गज कंपनी है. इसके अलावा यह मुंबई, पुणे, नवी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में CNG सप्लाई भी करती है. इस स्टॉक पर ज्यादातर ब्रोकरेज बुलिश हैं. HDFC सिक्योरिटीज ने 2245 रुपए का टारगेट दिया है. प्रभूदाल लीलाधर ने HOLD रेटिंग के साथ 1864 रुपए का टारगेट दिया है. जेफरीज ने 2120 रुपए का टारगेट दिया और BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है.
Mahanagar Gas Share Price History
Mahanagar Gas का शेयर 1946 रुपए पर इस हफ्ते बंद हुआ. 25 सितंबर को स्टॉक ने 1988 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. पिछले एक महीने में शेयर ने 10 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, छह महीने में 40 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी और पिछले 1 साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
11:38 AM IST