सोमवार को इस ऑटो स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट
Hyundai Share: कंपनी सीएनजी फ्यूल (CNG Fuel) विकल्प पर बड़ा दांव लगा रही है, क्योंकि देश के ग्रामीण और शहरी बाजारों में इस टेक्नोलॉजी से लैस मॉडलों की मांग बढ़ रही है.
Hyundai Share: ऑटो कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India) पर बड़ी खबर है. Hyundai Motor India सीएनजी फ्यूल (CNG Fuel) विकल्प पर बड़ा दांव लगा रही है, क्योंकि देश के ग्रामीण और शहरी बाजारों में इस टेक्नोलॉजी से लैस मॉडलों की मांग बढ़ रही है. कंपनी फिलहाल अपने तीन मॉडल- ग्रैंड आई10 एनआईओएस (Grand i10 NIOS), ऑरा (AURA) और एक्सटर (EXTER) में सीएनजी विकल्प देती है. ऑटो कंपनी का स्टॉक 14 नवंबर को 1765.70 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी है. सोमवार को बाजार खुलने पर स्टॉक (Hyundai Share) फोकस में रहेगा.
कंपनी की घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडल की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023-24 में 11.4% बढ़ी है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 9.1% थी. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में अब तक कंपनी की घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडल का योगदान बढ़कर 12.8% हो गया है. इस अवधि के दौरान घरेलू बाजार में अलग-अलग ईंधन विकल्पों में इसकी कुल वाहन बिक्री 3.54 लाख इकाई रही.
ये भी पढ़ें- ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
2030 तक 7,500 सीएनजी स्टेशन बनाने का लक्ष्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एचएमआईएल (HMIL) के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने सीएनजी मॉडल पर कंपनी की तेजी के पीछे के कारणों पर कहा, वर्तमान में, भारत में पहले से ही 7,000 से अधिक सीएनजी स्टेशन (CNG stations) हैं और 2030 तक लगभग 17,500 सीएनजी स्टेशन बनाने का लक्ष्य है, जिससे सीएनजी की मांग में और बढ़ोतरी होगी.
इन दो मॉडल्स में Hy-CNG Duo पेश
सीएनजी वाहनों (CNG vehicle) की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से एचएमआईएल ने अपने एक्सटर (EXTER) और ग्रैंड आई10 नियोस मॉडल (Grand i10 NIOS) में ‘हाई-सीएनजी डुओ’ (Hy-CNG Duo) पेश किया है, जिसमें दोहरे सिलेंडर प्रणाली के साथ पर्याप्त बूट स्पेस और उच्च ईंधन दक्षता उपलब्ध है. उन्होंने कहा, Hy-CNG Duo की शुरुआत का उद्देश्य उच्च माइलेज और सुरक्षा के साथ पर्याप्त जगह प्रदान करने की ग्राहकों की मांगों को पूरा करना है. इससे हमें अक्टूबर, 2024 में 14.9% की उच्चतम सीएनजी पैठ हासिल करने में मदद मिली है.
ये भी पढ़ें- 37% तक रिटर्न के खरीदें ये 5 Stocks, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
CNG किट पर 3 साल की वारंटी
उन्होंने कहा, कंपनी द्वारा फिट किया गया सीएनजी सिस्टम 3 साल की वारंटी के साथ ग्राहकों के लिए अधिकतम आश्वासन देता है. Hy-CNG Duo पेट्रोल और सीएनजी ईंधन विकल्पों के बीच तेज़ और निर्बाध बदलाव के लिए एक एकीकृत ईसीयू से भी लैस है.
इस साल अक्टूबर में, HMIL ने घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडल की 8,261 इकाइयां बेची थीं, जिसमें इसकी कॉम्पैक्ट कार ग्रांड आई10 एनआईओएस (Grandi10 NIOS) में सीएनजी पहुंच 17.4%, मिनी एसयूवी एक्सटर (Mini SUV EXTER) के लिए 39.7% और कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा (AURA) के लिए 90.6% थी.
HMIL ने कहा कि उसने शहरी बाजारों में सीएनजी मॉडल की पहुंच वित्त वर्ष 2021-22 में 8.8% से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 10.7% और ग्रामीण बाजारों में वित्त वर्ष 2021-22 में 7.1% से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 12.0% हो गई है.
01:44 PM IST