सोने ने पकड़ी तूफानी तेजी, MCX पर 77,000 के पार; दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड सीधे 1400 रुपये महंगा
Gold Price Today: गोल्ड ने तेजी का चौका लगाया है. लगातार चौथे दिन कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. MCX पर सोना 77,000 के पार निकला है. इसमें 400 से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी दिखाई देने लगी है. चाहे वायदा बाजार हो या फिर सर्राफा बाजार दोनों ही जगहों पर लगातार दाम बढ़ रहे हैं. आज वायदा बाजार में सोना 77,000 पार निकल गया है. गोल्ड ने तेजी का चौका लगाया है. लगातार चौथे दिन कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. MCX पर सोना 77,000 के पार निकला है. इसमें 400 से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई. निचले स्तरों से कीमतों में `3,000 से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. कल COMEX गोल्ड $2,690 के ऊपर निकला था. एक हफ्ते में $150 की शानदार तेजी आ चुकी है.
MCX पर गोल्ड सुबह 10 बजे के आसपास 347 रुपये की तेजी लेकर 77,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो कल की क्लोजिंग 76,693 के मुकाबले 0.45% की तेजी है. इस दौरान चांदी थोड़ी सुस्ती थी. वायदा भाव में 89,990 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज हो रही थी. इसमें 65 रुपये की तेजी थी. कल की क्लोजिंग 89,925 रुपये के भाव पर हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी उछला सोना
आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,400 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, बृहस्पतिवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद के मुकाबले 1,400 रुपये बढ़कर 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक तनाव ने सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग को फिर बढ़ा दिया है. साथ ही रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु जोखिमों पर नई चिंताएं भी पैदा हो गईं, जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया.’’ एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन के बीच संकट बढ़ने के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर लौटने से सोने में तेजी आई. हाल ही में अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले के बाद यूक्रेन ने ब्रिटेन निर्मित मिसाइलों को रूसी क्षेत्र में तैनात किया है.’’
10:42 AM IST