Gold Silver Price Today: रुपये में ताबड़तोड़ गिरावट के बीच क्या है सोने-चांदी का भाव?
Gold-Silver Price: घरेलू बाजार में सोना 180 चढ़कर 78,600 के ऊपर दिखा. ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव $2715 के पास पहुंचा है. चांदी का MCX पर भाव 92600 के ऊपर है. ग्लोबल मार्केट में चांदी में हल्की कमजोरी दिखी और ये $31 के पास चल रही है.
Gold-Silver Price: सोमवार (13 जनवरी) को रुपये में रिकॉर्डतोड़ गिरावट के बीच सोने-चांदी के दामों में मिला-जुला कारोबार होता हुआ दिखा. रुपया ओपनिंग में 24 पैसे कमजोर होकर 86.21/$ के भाव पर खुला था. इसके बाद ये 83.39/$ के भाव पर लुढ़कता नजर आया. मजबूत अमेरिकी मुद्रा और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी निकासी का रुपये पर असर दिख रहा है. डॉलर इंडेक्स 109.6 के पार था. यूएस की 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 4.7 के ऊपर है. इससे रुपये और मेटल्स पर दबाव पड़ा है.
सोमवार को घरेलू बाजार में सोना 180 चढ़कर 78,600 के ऊपर दिखा. ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव $2715 के पास पहुंचा है. चांदी का MCX पर भाव 92600 के ऊपर है. ग्लोबल मार्केट में चांदी में हल्की कमजोरी दिखी और ये $31 के पास चल रही है.
MCX पर सुबह 10:20 के आसपास गोल्ड फ्यूचर्स 192 रुपये चढ़कर 78,615 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था, जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 78,423 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 371 रुपये की गिरावट के साथ 92,135 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहा था. शुक्रवार को ये 92,506 रुपये पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में क्या है सोने-चांदी का भाव?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद फुटकर विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत लिवाली के साथ सोने के दाम में तेजी आई. पिछले सत्र में सोने की कीमत 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, शुक्रवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और यह 250 रुपये बढ़कर 80,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. गुरुवार को यह 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का कारण मजबूत विदेशी मांग भी है.
10:51 AM IST