रुपए की गिरावट से सोने और चांदी पर पड़ा सीधा असर, क्या हैं आज MCX पर भाव?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Jan 13, 2025 03:36 PM IST
घरेलू बाजार में सोना 180 चढ़कर 78,600 के ऊपर दिखा. ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव $2715 के पास पहुंचा है. चांदी का MCX पर भाव 92600 के ऊपर है. ग्लोबल मार्केट में चांदी में हल्की कमजोरी दिखी और ये $31 के पास चल रही है.