रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के Stock ने लगाई दौड़, कंपनी को मिला नया ऑर्डर; 1 साल में दिया 57% रिटर्न
NCC Share Price: NCC Ltd. ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे जनवरी में 501 Cr का ऑर्डर के लिए LoA (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) मिला है. ये ऑर्डर बेंगलुरु सब-अर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए मिला है.
NCC Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी NCC Ltd. (Nagarjuna Construction Company Limited) के शेयरों में मंगलवार (7 जनवरी) को 5.7% की ताबड़तोड़ तेजी देखी गई. कंपनी ने एक नए ऑर्डर को लेकर एक एक्सचेंज फाइलिंग जारी की थी, जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखी गई. शेयर 5.7% चढ़कर 275 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था. इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की 10% से ज्यादा की हिस्स्सेदारी है.
NCC को मिला ऑर्डर
NCC Ltd. ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे जनवरी में 501 Cr का ऑर्डर के लिए LoA (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) मिला है. ये ऑर्डर बेंगलुरु सब-अर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए मिला है. कंपनी इसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के अगले 24 महीनों में पूरा करेगी. यह ऑर्डर रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड से मिला है. बता दें कि NCC Ltd. बिल्डिंग, वॉटर एंड एन्वायर्नमेंट, रेलवे, ट्रांसपोर्टेशन, इरिगेशन, इलेक्ट्रिकल और माइनिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती है. इसके पूरे देश में अभी 160 से ज्यादा एक्टिव प्रोजेक्ट चल रहे हैं.
कंपनी ने जारी की सफाई
ऑर्डर की जानकारी कंपनी ने एक ऐसे क्लैरिफिकेशन के साथ दी है, जिसमें उससे स्टॉक एक्सचेंज ने नए ऑर्डर की जानकारी न देने को लेकर जवाब मांगा था. दरअसल, 3 जनवरी को एक मीडिया रिपोर्ट, जिसमें NCC को बेंगलुरु सब-अर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए 501 करोड़ का ऑर्डर मिलने की खबर दी गई थी, का हवाला देते हुए स्टॉक एक्सचेंज ने पूछा था कि उन्होंने खुद को फाइलिंग क्यों नहीं जारी की है. इसपर कंपनी ने जवाब दिया कि वो ऑर्डर वगैरह को लेकर स्टॉक एक्सचेंज को मासिक तौर पर क्लब करके अपडेट करती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि यह काम NCC के नियमित बिज़नेस का हिस्सा है और इसे जनवरी 2025 में मिलने वाले अन्य ऑर्डर्स के साथ क्लब कर स्टॉक एक्सचेंजों को बताया जाएगा.
NCC ने यह भी स्पष्ट किया कि जब कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है, तो SEBI के नियमों के अनुसार इसकी जानकारी तुरंत दी जाती है. नवंबर 2024 में मिले एक बड़े ऑर्डर की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है. कंपनी का कहना है कि वे नियमित रूप से टेंडर प्रक्रिया में भाग लेते हैं और नए प्रोजेक्ट हासिल करते रहते हैं. यह ऑर्डर भी उनके सामान्य कामकाज का हिस्सा है.
NCC Share Price Return
अगर NCC की Share Price History देखें तो पिछले 1 से 6 महीनों में इसमें कंसॉलिडेशन का दौर दिख रहा है. यहां तक कि शेयर पिछले 6 महीनों में 18% गिरा है. लेकिन पिछले 1 साल में इसमें 57% की तेजी आई है. वहीं, पिछले 5 सालों में ये 384% का रिटर्न दे चुका है.
02:36 PM IST