45% तक धांसू रिटर्न देंगे ये 3 Midcap Stocks, एक्सपर्ट ने कहा करें BUY
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 25, 2024 03:09 PM IST
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी में करीब 300 अंकों की तेजी है जबकि मिडकैप इंडेक्स में करीब 1000 अंकों के तेजी है. कई सारे स्टॉक्स में कंसोलिडेशन ब्रेक होता दिख रहा है. बाजार के सुधरते हुए मूड-माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग इन्वेस्टर्स के लिए चुना है. ये स्टॉक्स NBCC, NCC और Tejas Networks हैं. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
1/5
NBCC Share Price Target
2/5
NBCC Share Price
NBCC इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और रियल एस्टेट जैसे तीन प्रमुख वर्टिकल में काम करती है. ज्यादातर सरकार जमीन, PSU के जमीन को डेवलपमेंट का काम इस कंपनी को मिलता है. अगस्त के महीने में स्टॉक ने 140 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. इस करेक्शन में यह शेयर 85 रुपए तक फिसला था. कंपनी का ऑर्डर बुक 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है. फंडामेंटल अच्छा है. वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव हो गई है.
TRENDING NOW
3/5
Tejas Networks Share Price Target
4/5
Tejas Networks Share Price
Tejas Networks टाटा ग्रुप की कंपनी है जो वायरलेस नेटवर्किंग में काम करती है. Q2 का रिजल्ट दमदार था. जीरो डेट कंपनी है जिसका ऑर्डर बुक 2800 करोड़ रुपए से अधिक है. ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी दमदार है. 4G और 5G एक्सपैंशन का बड़ा लाभार्थी है. जून के महीने में शेयर ने 1495 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. इस करेक्शन में अक्टूबर महीने में 1103 रुपए तक शेयर फिसला था.
5/5