2025 Investment Options for Women: महिलाओं को जबरदस्त मुनाफा कराएंगीं ये 5 स्कीम्स, जानिए डीटेल्स
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Jan 03, 2025 10:31 AM IST
Investment for Women: महिलाएं चाहे वर्किंग हों या न हों, सेविंग्स की आदत सभी में देखने को मिलती है. लेकिन अगर इस सेविंग को कहीं पर इन्वेस्ट भी कर दिया जाए तो वो खुद के लिए अच्छा खासा पैसा जोड़ सकती हैं. यहां जानिए 2025 में महिलाओं के लिए निवेश के कौन से ऑप्शंस बेहतर हो सकते हैं.
1/5
गोल्ड इन्वेस्टमेंट
पुराने समय से ही महिलाएं गोल्ड में निवेश करती आ रही हैं. बीते कुछ वर्षों में सोने की कीमत जिस तरह से बढ़ी है, उससे आइडिया लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में सोना काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है. आज के समय में ये जरूरी नहीं कि आप फिजिकल गोल्ड में ही निवेश करें, आप डिजिटल गोल्ड और गोल्ड ETF जैसे कई ऑप्शंस के जरिए इन्वेस्ट करके मुनाफा कमा सकती हैं. डिजिटल गोल्ड में आप छोटी सी रकम से भी निवेश शुरू कर सकती हैं.
2/5
म्यूचुअल फंड SIP
आप अगर चाहें तो म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए पैसा निवेश कर सकती हैं. इस स्कीम में मात्र 500 रुपए से भी आप निवेश शुरू कर सकती हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. SIP मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के बावजूद काफी अच्छा रिटर्न देती है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहती हैं तो इस स्कीम के जरिए वेल्थ क्रिएशन आसानी से कर सकती हैं क्योंकि इस स्कीम का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. ऐसा रिटर्न किसी दूसरी स्कीम में नहीं है और ये महंगाई को मात देने में सक्षम है.
TRENDING NOW
3/5
महिला सम्मान बचत योजना
4/5
डेट फंड
डेट फंड असल में म्यूचअल फंड ही होता है, जो बेहद कम जोखिम उठाए एफडी से ज्यादा रिटर्न देते हैं. डेट फंड्स में निवेशकों से लिया गया पैसा फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटी में लगाया जाता है जैसे बॉन्ड, गवर्नमेंट सिक्योरिटी, ट्रेजरी बिल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आदि. यानी डेट फंड का पैसा सुरक्षित जगह पर निवेश किया जाता है. डेट फंड को इक्विटी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. इसमें लिक्विडिटी की भी कोई समस्या नहीं होती है. यानी जब चाहें आप अपना पैसा निकाल सकते हैं. आमतौर पर डेट फंड की तय मैच्योरिटी डेट होती है. डेट फंड में आपको FD से बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
5/5