Shark Tank India-3: इन 7 Startup Idea पर फिदा हुए सभी जज, पैसे देने से खुद को रोक नहीं पाए, हुई 5-शार्क डील
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 03, 2025 08:00 AM IST
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India-4) का चौथा सीजन 6 जनवरी से शुरू हो रहा है. शार्क टैंक में तमाम स्टार्टअप आते हैं और वहां मौजूद जज से अपने स्टार्टअप (Startup) के लिए फंडिंग (Funding) जुटाते हैं. यहां पर कई बार एक-दो जज निवेश करते हैं तो कई बार स्टार्टअप्स को ऑल शार्क डील मिलती है. बता दें कि शार्क टैंक में 5 जज बैठते हैं और जिन स्टार्टअप को 5 शार्क डील मिल जाए, समझ लीजिए उसका आइडिया (Business Idea) शानदार है. आइए जानते हैं शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में आए ऐसे 7 स्टार्टअप्स के बारे में, जिन्हें 5 शार्क डील मिली.
1/7
1- Jewelbox
यह स्टार्टअप Jewelbox लैब में बने हीरों से ज्वैलरी बनाता है. इन हीरों (Diamonds) के लैब में तैयार (Lab Grown Diamonds) किया जाता है. यानी देखा जाए तो ये नकली हीरे हैं, लेकिन अगर पेनटेस्टर से चेक करेंगे तो दोनों में ये पता कर पाना नामुमकिन है कि कौन सा असली है और कौन सा नकली. बता दें कि अगर असली हीरा 4 लाख का है, तो वैसा ही लैब ग्रोन डायमंड 50 हजार रुपये में मिल जाएगा, इसीलिए इसकी डिमांड खूब है. इस सीजन का ये पहला स्टार्टअप था, जिसे ऑल 5 शार्क डील मिली. फाउंडर्स ने 2 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 6 फीसदी इक्विटी दे दी यानी 33.33 करोड रुपये का वैल्युएशन हासिल किया.
2/7
2- P-TAL
इस स्टार्टअप का नाम है पी-तल (P-TAL), जिसके फाउंडर्स खुद को बर्तनवाले कहते हैं. P-TAL का मतलब है पंजाब ठठेरा आर्ट लीगेसी. इस स्टार्टअप ने करीब 55 ऐसे ठठेरा परिवारों की मदद की है, जो पहले 2-3 हजार रुपये हर महीने कमाते थे, लेकिन आज कम से कम 25 हजार रुपये महीना से लेकर 1 लाख रुपये तक भी कमाते हैं. यह स्टार्टअप उन्हीं के बनाए हुए बर्तनों को बेचता है. इस स्टार्टअप के फाउंडर्स ने अपने स्टार्टअप के लिए शार्क टैंक में 50 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 50 लाख रुपये के बदले 1 फीसदी इक्विटी देने का ऑफर दिया. निवेश पर काफी मोलभाव के बाद आखिरकार इस स्टार्टअप के फाउंडर्स ने 31.25 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 3.2 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये का निवेश उठाया.
TRENDING NOW
3/7
3- Dharaksha Ecosolutions
Dharaksha Ecosolutions पराली का इस्तेमाल करते हुए सस्टेनेबल पैकेजिंग मटीरियल बनाती है. फंडिंग की बात सुनकर जज हैरान हो गए क्योंकि वह अपनी कंपनी की 1 फीसदी इक्विटी महज 1250 रुपये में देने के लिए तैयार हो गए. यह शेयर फेस वैल्यू पर देने का ऑफर दिया. साथ ही उन्होंने शार्क्स के 100 घंटे मांगे. आखिरकार ये डील एक अलग तरह से फाइनल हुई. इसके तहत धरक्षा को 3 महीनों में 10 घंटे यानी हर शार्क के 2 घंटे मिले. इसके बाद तय हुआ कि जो भी क्लेम किए वह सही हैं और डेट यानी कर्ज जुटा लेते हैं तो उनकी डिमांड के बाकी घंटे भी मिल जाएंगे. इसके बाद जो भी अगला राउंड होगा, उसमें शार्क को निवेश के लिए 20 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. धरक्षा को शार्क टैंक में ऑल-5 शार्क डील मिली, जिसमें अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, रितेश अग्रवाल और पीयूष बंसल शामिल रहे. अमन गुप्ता तो इन फाउंडर्स से इतना इंप्रेस हो गए कि बोल पड़े- 'भाई तेरा कॉन्फिडेंस तो सॉलिड है, क्या बंदा है यार तू, मैंने ऐसे बंदे नहीं देखे, मैं शार्क टैंक पर 200 पिच देख चुका है, तेरे जैसे बंदे नहीं देखे.'
4/7
4- Littlebox
Littlebox एक अपैरल स्टार्टअप है, जिसने तमाम शार्क की आपस में ही भिड़ंत करवा दी. शुरुआत में अमन गुप्ता (Aman Gupta) का मानना था कि ऑल शार्क डील से फायदा नहीं होता है, लेकिन फाउंडर्स का ऑफर ऐसा था, जिसे कोई मना नहीं कर सका और सभी ने पैसे लगाने के लिए हां कर दी. फाउंडर्स ने 30 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 2.5 फीसदी इक्विटी दी और उसके बदले 75 लाख रुपये की 5 शार्क डील हुई.
5/7
5- Canvaloop Fibre
Canvaloop Fibre स्टार्टअप एग्रीकल्चर वेस्ट से यार्न बनाता है. यह एक बायोमटीरियल साइंस कंपनी है, जो हेम्प, केला, तिलहनों के तने और अनानास के पत्तों का इस्तेमाल करते हुए यार्न बनाती है. यह सब जीरो वेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए होता है. फाउंडर्स का दावा था कि दुनिया में ऐसी सिर्फ 3 ही कंपनियां हैं, जिनमें से एक है कैन्वालूप. फाउंडर्स का अनुमान था कि अगले 5 साल में कंपनी 2000 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पहुंच जाएगी. बता दें कि सारे शार्क ने मिलकर 4 फीसदी इक्विटी ली और सब ने मिलकर 2 करोड़ रुपये निवेश किए थे.
6/7
6- Nasher Miles
Nasher Miles डिजाइनर बैग बनाता है, ताकि एयरपोर्ट पर आपको अपने लगेज को पहचानने के लिए उस पर कोई धागा ना बांधना पड़े. मुंबई का ये स्टार्टअप स्टाइल, वैराएटी और फैशन को ध्यान में रखते हुए बैग बनाता है. फाउंडर्स का दावा है कि उनके स्टार्टअप में 100 से भी अधिक शेड के बैग हैं. इतना ही नहीं, इन बैग को किसी न किसी फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू का अनुमान 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने का था. इस स्टार्टअप ने 200 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 1.5 फीसदी इक्विटी के बदले 3 करोड़ की डील की.
7/7