Delhi Assembly Election 2025 Date: दिल्ली में चुनाव की तारीख का ऐलान- 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
Delhi Assembly Election 2025 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 5 फरवरी को होंगे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.
Delhi Assembly Election 2025 Date: चुनाव आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 1 चरण में होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 5 फरवरी को होंगे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इसका मतलब है कि 8 फरवरी को दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.
23 फरवरी को समाप्त हो रहा है कार्यकाल
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. यह पार्टी दिल्ली में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
आज से लागू हो गई आचार संहिता
चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. सत्तारूढ़ आप की नजर हैट्रिक पर है. उसने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. बीजेपी पिछले दो विधानसभाओं में डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में ये आखिरी चुनाव होने है. वो 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में कितने मतदाता लेंगे भाग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले छह जनवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की थी. आयोग ने अपने बयान में बताया था कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं. इसके अलावा, इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.
जारी है चुनावी छींटाकशी का दौर
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से सभी सियासी दल अपने-अपने वायदों और दावों के साथ जनता के बीच हैं. छींटाकशी, विवादित बयानों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. 4 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह ने जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर मतदाताओं के नाम हटाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस शिकायत को बेबुनियादी बताया था. उन्होंने कहा था कि इस शिकायत में किसी भी प्रकार की सत्यता नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:59 PM IST