नए साल से इस कंपनी की बाइक हो जाएंगी महंगी! कंपनी ने कीमतों में किया 2.5% का इजाफा
जर्मनी की ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BMW की टू व्हीलर यूनिट BMW Motorrad ने भी अपने प्रोडक्ट्स में कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने एक जनवरी से अपनी प्रीमियम और लग्जरी बाइक की रेंज की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और दिसंबर का महीना शुरू हो जाएगा. एक महीने बाद नया साल शुरू हो जाएगा और नए साल के बाद ही ऑटो प्रोडक्ट्स खरीदना महंगा हो जाएगा. पहले से ही मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को महंगा कर दिया है. लेकिन अब नए साल से लग्जरी और महंगी मोटरसाइकिल खरीदना भी महंगा हो जाएगा. जर्मनी की ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BMW की टू व्हीलर यूनिट BMW Motorrad ने भी अपने प्रोडक्ट्स में कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने एक जनवरी से अपनी प्रीमियम और लग्जरी बाइक की रेंज की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
जनवरी 2025 से बढ़ जाएंगे दाम
कंपनी ने ऐलान किया है कि जनवरी 2025 से सभी प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे. कंपनी ने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2.5 फीसदी तेजी का ऐलान किया है. कंपनी ने इसका ऐलान शुक्रवार को किया है. कंपनी ने बयान में कहा, समग्र कच्च माल की लागत में वृद्धि और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण मूल्य बढ़ोतरी का फैसला किया गया है.
2017 में शुरू हुई थी BMW Motarrad
इसमें कहा गया, यह निर्णय लाभप्रदता सुनिश्चित करने तथा गुणवत्ता, प्रदर्शन और ब्रांड अनुभव के मामले में बीएमडब्ल्यू मोटरराड उत्कृष्टता के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने में मदद करेगा. बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल 2017 में बीएमडब्ल्यू समूह की भारतीय अनुषंगी कंपनी के तौर पर अपना परिचालन शुरू किया था. यह ब्रांड देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर की श्रृंखला बेचता है. बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अगले साल जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी है.
Mercedes Benz की कार होंगी महंगी
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
नए साल से मर्सिडीज की सवारी महंगी हो जाएगी. दरअसल, जर्मनी की लग्जरी कारमेकर मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ऑटो कंपनी ने कहा कि वह 1 जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि लागत में बढ़ोतरी मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz) ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी (GLC) के लिए 2 लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन (Maybach S 680 luxury limousine) के लिए 9 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी.
03:25 PM IST