₹5,00,000 को गारंटीड ₹7,24,974 बनाकर देगी ये स्कीम, लेकिन अगर गलती से भी कर दी ये Mistake तो बहुत पछताएंगे
अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको उस पर गारंटीड 2,24,974 रुपए की कमाई सिर्फ ब्याज से होगी और टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा. लेकिन अगर आपकी एक गलती इसमें आपका बड़ा घाटा करवा सकती है.
Fixed Deposit बहुत पॉपुलर स्कीम है. तमाम स्कीम्स में निवेश करने के बावजूद लोग अपने पोर्टफोलियो में FD को जरूर शामिल करते हैं. एफडी का ऑप्शन आपको बैंक के अलावा Post Office में भी मिलता है. FD अलग-अलग टेन्योर की होती हैं, उसी हिसाब से इनकी ब्याज दर भी अलग-अलग होती हैं. पोस्ट ऑफिस में आपको 1, 2, 3 और 5 साल के टेन्योर वाली एफडी के ऑप्शंस मिलते हैं.
पोस्ट ऑफिस में फिलहाल सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल की एफडी पर दिया जा रहा है. साथ ही इसमें आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. लेकिन एफडी को अगर आप इसे मैच्योरिटी से पहले तुड़वाते हैं तो आपको पेनल्टी देनी पड़ती है. इसमें आपका बड़ा नुकसान हो सकता है.
कितने टेन्योर की FD पर कितना मिल रहा ब्याज?
1 साल की FD - 6.9%
2 साल की FD - 7.0%
3 साल की FD - 7.1%
5 साल की FD - 7.5%
5 साल में ₹5,00,000 को ₹7,24,974 बनाएगी ये FD
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में मौजूदा समय में 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप ₹5,00,000 इसमें निवेश करते हैं तो 7.5 फीसदी के हिसाब से 5 साल में इस पर ₹2,24,974 ब्याज से ही मिल जाएगा. ऐसे में 5 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको ₹7,24,974 मिलेंगे. इसके अलावा इस एफडी पर आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा.
ये एक गलती की तो झेलेंगे घाटा
अगर आप इस एफडी से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इसे टेन्योर पूरा होने से पहले न तुड़वाएं, वरना आपको बड़ा नुकसान होगा. नियम के मुताबिक 5 साल के टेन्योर वाली एफडी अकाउंट को अगर आप 6 महीने के बाद लेकिन 1 वर्ष पूरा होने से पहले ही बंद करवा देते हैं तो आपको निवेश पर सेविंग्स अकाउंट पर लागू ब्याज दर के हिसाब से रिफंड मिलेगा. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर 4% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
वहीं अगर एफडी को एक साल के बाद बंद कराते हैं तो आपको पूर्ण वर्षों पर, मौजूदा ब्याज दर से 2% ब्याज काटकर के पैसा वापस किया जाएगा और एक वर्ष से कम की आंशिक अवधि के लिए पोस्ट ऑफिस बचत ब्याज दरें लागू होगी. मतलब अगर आप 5 साल की एफडी को 3 साल 6 महीने पूरे होने के बाद ही तुड़वा देते हैं तो आपको 3 पूर्ण वर्षों पर 5.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा और बकाया 6 महीनों पर 4% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट से जुड़ी खास बातें
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आप न्यूनतम 1000 रुपए जमा कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
- आप जितने चाहें उतने अकाउंट खुलवा सकते हैं, अकाउंट को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है.
- अकाउंट खोलते समय जो भी ब्याज दर होगी, अकाउंट की अवधि पूरी होने तक वही ब्याज दर लागू रहेगी.
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आपके निवेश पर ब्याज की गणना तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर होती है लेकिन ये ब्याज इकट्ठा होकर आपके अकाउंट में जमा, साल के अंत में होता है.
- जिस तारीख को आपने अकाउंट खोला था, उससे ठीक एक साल पूरा होने पर आपके अकाउंट में ब्याज जमा कर दिया जाएगा.
- 18 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति TD अकाउंट ओपन करवा सकता है. बच्चों के लिए उनके माता-पिता या अभिभावक की ओर से खाता खुलवाया जा सकता है.
- 10 साल की उम्र पूरी कर चुका है बच्चा अपने हस्ताक्षर से अपने खाता का संचालन कर सकता है. वह खुद भी अपने नाम पर यह अकाउंट खुलवा सकता है.
- अगर आप 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें जमा पैसों पर आप सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं.
02:10 PM IST