BMW X3 xDrive20d M Sport का शेडो एडिशन लॉन्च; 1600L का बूट स्पेस, जानें कीमत
BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition Launched: कंपनी ने BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition को पेश कर दिया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 74,90,000 रुपए है.
BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition Launched: लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मार्केट में एक और कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने BMW X3 xDrive20d M Sport का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition को पेश कर दिया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 74,90,000 रुपए है. इस कार को कंपनी के किसी भी अधिकृत डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं. कंपनी ने इस कार को 2 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. यहां आपको Brooklyn Grey और Carbon Black का ऑप्शन मिलेगा.
BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition में क्या खास?
कार में लैदरेट सीट्स का ऑप्शन दिया है. ये कार मंथली इंस्टॉलमेंट के साथ भी खरीदी जा सकती है. कार में किडनी ग्रिल दी गई है. इसके अलावा कार में जगह-जगह पर ब्लू एसेंट्स दिए गए हैं. रियर साइड में हाई ग्लॉस ब्लैक रेडिएट में टेलपाइप्स दिए गए हैं. ये कार को काफी स्पोर्टी लुक देते हैं.
कार में 19 इंच के Y-spoke style 887 M एलॉय व्हील्स मिलते हैं. कार में कंफर्ट पर खासा ध्यान दिया है. इंटीरियर की बात केरं तो कार में एम लैदर स्टीयरिंग व्हील दिया है, जो मल्टीफंक्शन बटन के साथ आता है. इसके अलावा स्पोर्ट्स सीट्स का सपोर्ट है. कार में पैनारॉमिक ग्लास रूफ और वेलकल लाइट कार्पेट भी दिया है.
कार में मिलता है 1600 लीटर का बूट स्पेस
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी ने बताया कि इस कार में 550 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे बढ़ाकर 1600 लीटर तक किया जा सकता है. कार में पीछे की सीट को 40/20/40 में फोल्ड कर बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कार में ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी दी गई है.
कार में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो 4 सिलेंडर के साथ आता है. ये इंजन 190 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये कार मात्र 7.9 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है. कार 213 kmph की टॉप स्पीड देती है.
कार में मिल रहे सेफ्टी फीचर्स
कार में हिल स्टार्ट असिस्ट्स, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एडीबी समेत कई फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फ्रंट कोलिज़न और रियर कोलिज़न का भी सपोर्ट मिलता है. 360 डिग्री कैमरा, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, 6 एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.
05:58 PM IST