BMW iX इलेक्ट्रिक लग्जरी कार के चर्चे हजार; सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, 2023 में कंपनी ने बेचे 22980 यूनिट्स
BMW Sales in India: जर्मनी के वाहन निर्माता समूह बीएमडब्ल्यू ने 2023 में भारत में 22,940 इकाइयों की लक्जरी कार और मोटरसाइकिल की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की.
BMW Sales in India: जर्मनी की लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी BMW ने बिक्री के मोर्चे पर फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. कंपनी ने साल 2023 में कुल कितने वाहन बेचे, इसे लेकर एक डाटा जारी किया है. जर्मनी के वाहन निर्माता समूह बीएमडब्ल्यू ने 2023 में भारत में 22,940 इकाइयों की लक्जरी कार और मोटरसाइकिल की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की. कंपनी ने 2023 में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की कुल 14,172 यूनिट्स बेचीं और मोटरसाइकिल (BMW Motarrad) की 8,768 यूनिट्स बेच डाली. बता दें कि कंपनी ने साल 2022 में 19,263 यूनिट्स को बेचा था लेकिन साल 2023 में कंपनी ने कुल 22980 यूनिट्स को बेचा है. पिछले साल की तुलना में 2023 में कंपनी की सेल्स में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
रिकॉर्ड कमाई वाला रहा साल 2023
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि 2023 बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के लिए रिकॉर्ड कमाई वाला वर्ष रहा. तीनों ब्रांड बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटरराड की अभी तक की सबसे अधिक इकाइयां बेची गईं. उन्होंने बताया कि बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन रहा.
इस साल कंपनी लॉन्च करेगी ये व्हीकल
इसके अलावा पावाह ने आगे बताया कि कंपनी इस साल में भी कुछ नए लॉन्च करने वाली है. कंपनी 2024 में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल और छह बाइक सहित 13 कार पेश करेगी. साथ ही 5-सीरीज और एक्स3 सहित विभिन्न मॉडल पेश करने की भी योजना है. बीएमडब्ल्यू ने 2023 में 23 नए उत्पाद पेश किए थे.
साल 2023 में यूं चमका ऑटो सेक्टर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नए साल में ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है. बीते साल यानी कि 2022 के मुकाबले साल 2023 में रिटेल सेल्स में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने एक लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में FADA ने बताया है कि दिसंबर में रिटेल ऑटो बिक्री में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला. ऑटो सेक्टर के सभी कैटेगरी में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. चाहे 2w हो या कमर्शियल या ट्रैक्टर सेक्टर, हर सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ ही देखने को मिली.
टू व्हीलर सेगमेंट में 28 फीसदी, 3W में 36 फीसदी की तेजी, पैसेंजर व्हीकल में 3 फीसदी की बढ़त, ट्रैक्टर में 0.2 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा पूरे साल में ग्रोथ को देखें तो साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है.
04:58 PM IST