Budget 2025: 1 फरवरी को बजट के दिन खुलेगा बाजार- शनिवार होने की वजह से थी कन्फ्यूजन, NSE ने किया साफ
Budget 2025: बजट हमेशा 1 फरवरी को पेश होता है, जिस दिन बाजार की चाल पर सबकी नजरें रहती हैं, लेकिन इस बार 1 फरवरी शनिवार को पड़ रहा है, जिससे कि कंफ्यूजन थी कि इस बार बजट वाले दिन बाजार ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे या नहीं.
Budget 2025: देश का केंद्रीय बजट आने में अभी वक्त है, हालांकि, इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं. इस बीच शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस संबंध में बड़ी खबर आई है. बजट हमेशा 1 फरवरी को पेश होता है, जिस दिन बाजार की चाल पर सबकी नजरें रहती हैं, लेकिन इस बार 1 फरवरी शनिवार को पड़ रहा है, जिससे कि कंफ्यूजन थी कि इस बार बजट वाले दिन बाजार ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे या नहीं.
इसपर स्टॉक एक्सचेंज NSE ने सोमवार को घोषणा की है. एक्सचेंज ने बताया कि इस बार Budget के दिन बाजार शनिवार होने के बावजूद बाजार खुले रहेंगे.
NSE ने सोमवार को "Live Trading Session on February 01, 2025 – Presentation of Union Budget" नाम से एक सर्कुलर जारी किया, जिसके कहा कि केंद्रीय बजट पेश होने के उपलक्ष्य में 1 फरवरी, 2025 को एक्सचेंज पर लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा. बाजार की टाइमिंग वही रहेगी, जो किसी भी दूसरे सामान्य दिन पर रहती है. प्री-ओपन सेशन 09:00 बजे से 09:08 तक और नॉर्मल मार्केट टाइम 09:15 hrs. से 15:30 hrs तक रहेगा. एक्सचेंज ने आगे कि सेटलमेंट हॉलिडे होने के चलते "T0" सेशन 1 फरवरी, 2025 को ट्रेडिंग के लिए शेड्यूल नहीं रहेगा.
कहां-कहां होगी ट्रेडिंग?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NSE ने इक्विटी मार्केट में ट्रेडिंग को लेकर सर्कुलर तो जारी किया ही है, साथ ही कमोडिटी मार्केट, फ्यूचर एंड ऑप्शंस और NSE Emerge के लिए भी सर्कुलर जारी किए हैं, यानी बजट वाले दिन सारे बाजार ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे. बजट के अगले रविवार के चलते बाजार बंद रहेंगे.
NSE Holidays 2025 List
03:30 PM IST