Budget 2025: ONGC, NTPC, JSPL के लिए अच्छी खबर, बजट में सरकार कर सकती है CCUS मिशन का ऐलान
Budget 2025: बजट में वित्त मंत्री कार्बन कैप्चर यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज(CCUS) मिशन का ऐलान कर सकती है. इस मिशन का उद्देश्य 2070 तक जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को हासिल करना है.
Budget 2025: 1 फरवरी, 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (NIrmala Sitharaman) मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर सकती हैं. इसके लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बजट में वित्त मंत्री कार्बन कैप्चर यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज(CCUS) मिशन का ऐलान कर सकती है. इस मिशन का उद्देश्य 2070 तक जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को हासिल करना है. सरकार के इस ऐलान का सीधा फायदा ONGC, NTPC और JSPL जैसी कंपनियों को मिल सकता है, जो इस सेक्टर में पहले से ही काम कर रही हैं.
क्या है CCUS मिशन?
दरअसल, भारत सरकार देश में कार्बन एमिशन को कम करने के लिए मिशन मोड में काम करना चाहती है. इसके लिए एक नई पहल CCUS मिशन के रूप में की जाने वाली है, जिसका ऐलान बजट में किया जा सकता है.
तीन फेज में लॉन्च होगा CCUS मिशन
इस CCUS मिशन को सरकार तीन फेज में लॉन्च कर सकती है. पहला फेज 2025 से 2030 तक, दूसरा 2030 से 2040 तक और फिर तीसरा 2040 से 2070 तक. सरकार 2070 तक जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य लेकर चल रही है.
- पहला फेज 2025 से 2030 तक होगा, जिसमें 12000-15000 करोड़ तक की लागत आ सकती है.पहले फेज में 50 लाख टन कार्बन एमिशन घटाने का लक्ष्य है. पहले फेज में जितने प्रोजेक्ट्स लगाए जाएंगे, वो सभी सरकार द्वारा 100 फीसदी फंड किए जाएंगे.
- दूसरा फेज 2030-2040 के बीच होगा. जिसके अंदर सालाना 50-100 लाख करोड़ टन कार्बन एमिशन घटाने का लक्ष्य है. दूसरे फेज के प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार 30-40 फीसदी की फंडिंग करेगी.
- तीसरा फेज 2040 से 2070 के लिए होगा, जिसमें सरकार का टारगेट 65 करोड़ टन कार्बन एमिशन का होगा.
11:04 AM IST