जापान की इन दो बड़ी ऑटो कंपनियों का होगा मर्जर; बनेगी तीसरी सबसे बड़ी Auto Company
निसान और होंडा ने मर्जर का ऐलान कर दिया है. ऐसा करने के बाद ये कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी हो जाएगी. हालांकि ये आंकड़ा सेल्स के मामले में होगा.
ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. Nissan और Honda का मर्जर होने वाला है. दोनों ही कंपनियों ने इस बात को स्वीकार कर लिया है और इसका ऐलान किया है. दोनों ही जापानी कंपनियां हैं और दोनों यानी निसान और होंडा ने मर्जर का ऐलान कर दिया है. ऐसा करने के बाद ये कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी हो जाएगी. हालांकि ये आंकड़ा सेल्स के मामले में होगा. जापानी वाहन विनिर्माता होंडा और निसान ने विलय योजना की घोषणा की है. इस कवायद के पूरा होने के बाद बिक्री के लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी अस्तित्व में आएगी.
वाहन उद्योग में बड़ा बदलाव
बता दें कि मौजूदा समय में वाहन उद्योग बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. एक तरफ यह जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता से दूर जा रहा है, दूसरी ओर इसे चीनी प्रतिद्वंद्वियों से तेज प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है. दोनों कंपनियों ने कहा कि उन्होंने सोमवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
निसान के छोटे गठबंधन के सदस्य मित्सुबिशी मोटर्स ने भी अपने व्यवसायों को एकीकृत करने के लिए बातचीत में शामिल होने पर सहमति जताई है. निसान के मुख्य कार्यप़ालक अधिकारी (सीईओ) माकोतो उचिदा ने बयान में कहा कि हमें उम्मीद है कि अगर यह एकीकरण सफल होता है, तो हम व्यापक ग्राहक आधार को और भी अधिक मूल्य प्रदान करने में सक्षम होंगे.
ईवी की रेस में पीछे जापानी ऑटो कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जापान में वाहन विनिर्माता इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रह गए हैं और अब वे लागत में कटौती करने और नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में संभावित विलय की खबरें सामने आईं थीं.
इन तीन कंपनियों का गठबंधन
अपुष्ट खबरों में कहा गया था कि निकट सहयोग पर बातचीत आंशिक रूप से ताइवान के आईफोन विनिर्माता फॉक्सकॉन की निसान के साथ गठजोड़ करने की आकांक्षाओं से प्रेरित थी. निसान का फ्रांस की रेनो एसए और मित्सुबिशी के साथ गठबंधन है. तीनों वाहन विनिर्माताओं के बाजार पूंजीकरण के आधार पर विलय से 50 अरब डॉलर से अधिक कीमत की एक बड़ी कंपनी बन सकती है.
टोयोटा रहेगी जापान की टॉप कंपनी
होंडा और निसान के साथ फ्रांस की रेनो एसए और छोटी वाहन निर्माता मित्सुबिशी मोटर्स कॉर्प के गठबंधन को टोयोटा मोटर कॉर्प और जर्मनी की फॉक्सवैगन एजी के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी. टोयोटा की जापान की माज्दा मोटर कॉर्प और सुबारू कॉर्प के साथ प्रौद्योगिकी साझेदारी है. प्रस्तावित विलय के बाद भी टोयोटा जापान की अग्रणी वाहन विनिर्माता बनी रहेगी. उसने 2023 में 1.15 करोड़ वाहन बनाए थे. दूसरी ओर निसान, होंडा और मित्सुबिशी मिलकर 80 लाख वाहन बनाएंगी. निसान, होंडा और मित्सुबिशी ने अगस्त में घोषणा की थी कि वे इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बैटरी जैसे कलपुर्जों को साझा करेंगे.
03:52 PM IST