PVR INOX का फ्यूचर प्लान, 200 करोड़ रुपए से बनेंगे 100 नए स्क्रीन, तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
PVR INOX: पीवीआर आईनॉक्स के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने अपना फ्यूचर प्लान बताया है. कंपनी ने जल्द ही 100 स्क्रीन्स को जोड़ने की योजना बनाई है. इस पर 200 करोड़ रुपए का निवेश होगा.
PVR INOX: सिनेमा डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने अगले साल करीब 100 स्क्रीन जोड़ने की योजना बनाई है, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश होगा. कंपनी के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने फिल्म सर्चिंग और बुकिंग अनुभव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित वॉट्सऐप चैटबॉट, मूवी जॉकी (एमजे) पेश किया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में PVR INOX का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
100 स्क्रीन जोड़ने की योजना, इस साल खोली 70 स्क्रीन
संजीव कुमार बिजली ने कहा कंपनी की योजना भविष्य में हर साल 100 स्क्रीन जोड़ने की है. बिजली ने यहां कार्यक्रम में पीटीआई-भाषा से कहा, “इस साल अब तक हमने करीब 70 स्क्रीन खोली हैं और करीब 45-50 स्क्रीन बंद कर दी हैं. हम इस साल करीब 40 और स्क्रीन जोड़ेंगे और 10-15 स्क्रीन बंद कर देंगे.” उन्होंने कहा कि इस साल करीब 75 स्क्रीन बंद करने और करीब 120 स्क्रीन जोड़ने का विचार है. ‘इसलिए हम सही रास्ते पर हैं.’
200 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर, तीसरी तिमाही की स्थिति बेहतर
भविष्य की विस्तार योजनाओं पर संजीव कुमार बिजली ने कहा, “अगले साल हम प्रति वर्ष करीब 100 स्क्रीन जोड़ने की सोच रहे हैं. अगले साल 100 स्क्रीन के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर होगा.” मौजूदा बाजार की स्थिति के बारे में संजीव कुमार बिजली ने कहा,'तीसरी तिमाही अब बेहतर स्थिति में लग रही है. अक्टूबर थोड़ा सुस्त था, लेकिन नवंबर में पहले से ही तेजी है. नई फिल्मों की रिलीज की अच्छी पाइपलाइन के साथ, तीसरी तिमाही काफी बेहतर दिख रही है."
तेजी के साथ बंद हुआ PVR INOX का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान PVR INOX का शेयर 1.32% या 19.10 अंकों की तेजी के साथ 1465.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.37% या 19.80 अंक चढ़कर 1,465 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,830.40 रुपए और 52 वीक लो 1,204.20 रुपए है. इस साल पीवीआर आईनॉक्स का शेयर 11.77% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 8.91% और पिछले एक साल में -11.48% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 14.49 हजार करोड़ रुपए है.
04:46 PM IST