तीन महीने में 15% टूट चुका PVR INOX का शेयर, संजीवनी बनी Pushpa 2, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
PVR INOX: पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में गिरावट जारी है. पिछले तीन महीने में कंपनी का शेयर 15 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, पुष्पा 2 की बेहतरीन कमाई के बाद ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
PVR INOX Target: पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में कमजोरी जारी है. पिछले तीन महीने में कंपनी का शेयर 15% टूट चुका है.यही नहीं, पिछली तीन तिमाही में कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है. हालांकि, इस बीच पुष्पा 2 की कमाई कंपनी के लिए संजीवनी लेकर आई है. वहीं, आने वाले वक्त में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज के बाद ब्रोकरेज ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर NSE पर 5.75 % या 86 अंक टूटकर 1,408.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 1,494.60 रुपए पर बंद हुआ.
PVR INOX का जानिए टारगेट प्राइस, दिसंबर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में
ICICI Securities ने PVR INOX पर खरीद की राय दी है. इसके लिए 2250 रुपए टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक पुष्पा 2 ने 11 दिनों में शानदार कमाई करते हुए 986 करोड़ रुपये (ग्रॉस बॉक्स ऑफिस) का आंकड़ा पार कर लिया है और यह एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की राह पर है. खास बात यह है कि इसकी कुल कमाई में हिंदी डबिंग का हिस्सा 552 करोड़ रुपये (56%) है. 'साबरमती रिपोर्ट' ने भी अच्छी कमाई (40.1 करोड़ रुपये) की है. हॉलीवुड फिल्मों में, 'मोआना 2' (28.7 करोड़ रुपये) ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. दिसंबर में बेबी जॉन, मुफासा: द लायन किंग और विदुथलाई पार्ट 2 जैसी फिल्में आ रही हैं.
32% से घटकर 25% रह गई है ऑक्यूपेंसी रेट, टिकट ओटीटी से मिल रहा कंपटीशन
PVR Inox की ऑक्यूपेंसी रेट 32% से घटकर 25% रह गई है. कमजोरी का कारण कमजोर बॉलीवुड लाइन-अप है. इसके अलावा OTT प्लेटफार्म से बढ़ता कंपटीशन, बड़ी बजट फिल्मो की लागत ज्यादा होने के कारण टिकट प्राइस भी ज्यादा है. बढ़ती मंहगाई के कारण लोगों की गैर-ज़रूरी चीज़ों पर खर्च कम कर दिया है. इस साल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मे 18% की गिरावट (YoY) आई है. ज्यादा से ज्यादा दर्शक जुटाने के लिए पुरानी क्लासिक फिल्मो पर निरभर्ता बढ़ी है.
पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने किया 601.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुष्पा 2 की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा 2 (हिंदी) ने दूसरे मंगलवार को 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 601.50 करोड़ रुपए हो गई है. दूसरे शुक्रवार को 27.50 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार को 46.50 करोड़ रुपए, दूसरे रविवार को 54 करोड़ रुपए, सोमवार को 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को देखते हुए 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन ज्यादा दूर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
03:12 PM IST