री-रेटिंग के लिए तैयार यह मीडिया स्टॉक, 40% तक मिलेगा जोरदार रिटर्न
PVR Inox का आउटलुक काफी दमदार नजर आ रहा है. Q3 में 5 मेगा रिलीज होने वाला है जिसका बड़ा लाभ मिलेगा. ऑपरेशनल एफिशियंसी पर जोर है. यह री-रेटिंग कैंडिडेट नजर आ रहा है. जानिए लॉन्ग टर्म टारगेट क्या है.
PVR Inox Share Outlook
PVR Inox Share Outlook
मीडिया सेक्टर की दिग्गज कंपनी PVR Inox को लेकर डोमेस्टिका ऐनालिस्ट ICICI सिक्योरिटीज ने एक शानदार रिपोर्ट जारी की है. इसमें कहा गया कि पिछले एक साल के प्रदर्शन पर गौर करें तो अच्छी क्वॉलिटी के कंटेंट के अभाव में थियेटर पर लोगों की भीड़ कम हुई है. जिस कंटेंट में दम था, वहां अच्छा ट्रैक्शन देखने को मिला. फिलहाल OTT को लेकर व्यूअर्स में स्ट्रक्चरल शिफ्ट की बात में ज्यादा दम नहीं है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुछ मेगा प्रोजेक्ट्स लाइन-अप में हैं जिसका बड़ा फायदा देखने को मिलेगा. दमदार आउटलुक के कारण पीवीआर आईनॉक्स का शेयर री-रेटिंग का कैंडिडेट दिख रहा है. फिलहाल यह शेयर 1650 रुपए है.
Q3 में मेगा रिलीज का मिलेगा मेगा बेनिफिट
ऐनालिस्ट का मानना है कि दिसंबर तिमाही में PVR Inox अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन जारी कर सकता है. यह FY24 की सितंबर तिमाही के रिजल्ट को भी बीट कर सकता है. ऐसे में इस स्टॉक का आउटलुक मजबूत है. दिसंबर तिमाही में 5 मेगा बजट फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की तैयारी में है. इसके अलावा कंपनी नॉन-कोर असेट्स को मॉनेटाइज करने की तैयारी कर रही है. इससे 300 करोड़ की इनकम होने की उम्मीद है.
डेट रिडक्शन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर जोर
इसके अलावा PVR Inox का फोकस अब कैपिटल लाइट मॉडल पर है. चैनल चेक में पता चला है कि कुछ मॉल्स के ओनर फ्रेंचाइजी अग्रीमेंट के लिए भी तैयार हैं. कंपनी FY25 में अपने ओवरऑल कैपेक्स को पिछले फिस्कल के मुकाबले 25% घटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. FY25 में 120 नए स्क्रीन्स खोलने की तैयारी है. FY24 में 85 अंडर परफॉर्मिंग स्क्रीन्स को बंद किया गया था. इस फिस्कल में 70 ऐसे और स्क्रीन्स को बंद करने की तैयारी है. कुल मिलाकर ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर जोर है.
PVR Inox Share Price Target
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मीडियम टर्म में कंपनी नेट आधार पर डेट फ्री होना चाहती है. ऐनालिस्ट का मानना है कि ओवरऑल इस कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. हर फ्रंट पर सुधार की कोशिश की जा रही है जिसके कारण यह री-रेटिंग कैंडिडेंट है. दमदार आउटलुक के बीच ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को 2000 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए कर दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 40% ज्यादा है. पिछले एक महीने में स्टॉक में 10% की तेजी आई है. इस साल अब तक नेट आधार पर कोई रिटर्न नहीं दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:05 AM IST