होटल के कमरों में सफेद रंग की चादर ही क्यों बिछाई जाती है?
आपने अगर कभी किसी भी होटल में स्टे किया होगा तो देखा होगा कि बेड पर हमेशा सफेद रंग की चादर ही बिछाई जाती है. इसकी कोई एक नहीं बल्कि तमाम वजह हैं. यहां जानिए इस बारे में.
अगर आप कभी शहर से बाहर गए हों और किसी होटल में ठहरे हों, तो आपने देखा होगा कि ज्यादातर होटल के कमरों में सफेद रंग की चादर बिछाई जाती है. ये कोई संयोग नहीं है, बल्कि इसके पीछे कुछ खास कारण और फायदे हैं, जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि होटल में White Bedsheet बिछाने की वजह.
साफ करने में आसानी
दरअसल होटल की बेडशीट्स को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है. कलर्ड बेडशीट पर अगर ब्लीच का इस्तेमाल किया जाए तो रंग फेड हो सकता है, लेकिन सफेद रंग के साथ ऐसा नहीं होता है. ब्लीच से सफेद चादर आसानी से साफ हो जाती है और उसमें किसी तरह की स्मैल नहीं आती.
आसानी से दिख जाती है गंदगी
सफेद रंग की चादर से कमरा साफ-सुथरा दिखता है. अगर कोई गंदगी चादर में हो तो वो तुरंत दिख जाती है. ऐसे में इसे क्लीन करना आसान हो जाता है. इसके अलावा होटल के कर्मचारी चादर को गंदा देखते ही तुरंत बदल देते हैं. साफ-सुथरी चादर को देखकर वहां रुकने वालों को भी ये विश्वास होता है कि कमरे की सफाई की गई है.
लग्जरी लुक देती है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लंबे सफर या थकान के बाद जब कोई व्यक्ति होटल में रुकने आता है तो सफेद रंग उसे सुकून देने वाला लगता है. ऐसे में कमरे में ठहरने वाले लोग आसानी से सुकून की नींद ले पाते हैं. इसके अलावा सफेद बेडशीट रूम को लग्जरी लुक देने का काम करती है. साथ ही होटल को अलग-अलग रंग की चादरों का स्टॉक रखने की जरूरत नहीं पड़ती.
कब से शुरू हुआ ये सिलसिला
1990 के दशक के बाद से वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने होटलों के कमरों में सफेद चादर बिछाने और गेस्ट को सफेद तौलिया देने का सिलसिला शुरू किया. इससे पहले, होटलों में रंगीन चादरें बिछाई जाती थीं. सफेद चादर बिछाने का मकसद गेस्ट को कंफर्टेबल फील देना था.
03:27 PM IST