अयोध्या में होटल खोलने के लिए इन बड़ी कंपनियों में होड़, चार बड़े प्रोजेक्ट्स पर होगा 420 करोड़ रुपए का निवेश
Ayodhya Hotel Investment: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर होटल कंपनियों में अयोध्या में नए होटल्स खोलने की होड़ लगी है. अभी तक कुल 46 MOU और 18 हजार करोड़ रुपए के लेटर ऑफ इंटेंट साइन हो चुके हैं.
Hotels in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर धार्मिक पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं देखते हुए निवेशकों ने यहां होटल क्षेत्र में बड़े निवेश के लिए विभिन्न समझौतों पर साइन किए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि प्रसिद्ध होटल कंपनियां अयोध्या में अपनी ब्रांच स्थापित कर रही हैं. वर्तमान में शहर में करीब 50 प्रमुख होटल निर्माण परियोजनाएं जारी हैं. होटल, रिजॉर्ट और ‘होमस्टे’ में निवेश के साथ अयोध्या होटल उद्योग का एक नया केंद्र बनकर उभर रहा है.
Hotels in Ayodhya: 18 हजार करोड़ रुपए के साइन हुए 102 इंटेंट एग्रीमेंट्स
सूत्रों के मुताबिक अच्छे हाइवे और सड़कें, दीवारों पर भगवान राम के जीवन को दर्शाती पेंटिंग्स, सजावट आदि अयोध्या के आकर्षण को बढ़ा रही हैं. अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) के दौरान अयोध्या में पर्यटन के लिए करीब 18,000 करोड़ रुपये के 102 इंटेंट एग्रीमेंट्स पर साइन किए गए. उन्होंने कहा कि जीआईएस के बाद भी कई उद्यमियों ने अयोध्या में पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन के पास अपने प्रस्ताव भेजे हैं.
Hotels in Ayodhya: पूरा होने की कगार पर 126 प्रोजेक्ट्स, साइन हो चुके हैं 46 MOU
अयोध्या में पर्यटन से संबंधित 126 परियोजनाएं पूरी होने की कगार पर हैं. इनमें से 46 में समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, जबकि 80 गैर-एमओयू हैं. इन सभी 126 परियोजनाओं की कुल लागत करीब 4,000 करोड़ रुपये है. दयाल ने कहा कि अयोध्या में करीब 50 प्रसिद्ध होटल कंपनियों ने बड़ी परियोजनाओं में निवेश किया है. इनमें ताज, मैरियट, जिंजर, ओबेरॉय, ट्राइडेंट और रेडिसन शामिल हैं. निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होगा.
Hotels in Ayodhya: 140 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा 'ओ रामा होटल्स एंड रिजॉर्ट्स'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अयोध्या में'राजा की बिल्डिंग' को एक हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने की भी योजना है. एक प्रमुख होटल श्रृंखला इस परियोजना में निवेश करने को इच्छुक है. अयोध्या में होटल उद्योग में चार बड़ी परियोजनाओं के तहत करीब 420 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है. इस सूची में पहले नंबर पर ‘पंचे ड्रीमवर्ल्ड एलएलपी’ है, जो 140 करोड़ रुपये की कुल लागत से 'ओ रामा होटल्स एंड रिजॉर्ट्स' परियोजना स्थापित करेगी.
08:36 PM IST