इस Edtech Startup ने जुटाई करीब ₹8.5 करोड़ की Funding, जानिए क्या है कंपनी का प्लान!
Bengaluru के एडटेक स्टार्टअप Edept ने हायर एजुकेशन के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.5 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग (Seed Funding) जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Enzia Ventures और Equanimity Investments ने किया.
Bengaluru के एडटेक स्टार्टअप Edept ने हायर एजुकेशन के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.5 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग (Seed Funding) जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Enzia Ventures और Equanimity Investments ने किया. इनके अलावा अन्य निवेशकों में Games24x7 के फाउंडर भाविन पांडे, एडटेक लीडर अर्जुन मोहन और कनाडा स्थित Loyal VC शामिल हैं.
Edept की योजना इन पैसों का इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए करने का है. साथ ही संचालन बढ़ाने, कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और अपनी तकनीकी प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने में भी इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.
Edept की शुरुआत 2023 में गौरव भाटिया (INSEAD), पुनीत सक्सेना (IIM लखनऊ) और देवेंद्र नागले (IIM बैंगलोर) ने की थी. यह स्टार्टअप विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को उद्योग-नेतृत्व वाले प्रोग्राम्स तैयार करने और लागू करने में मदद करता है. इनसे छात्रों को ग्लोबल जॉब मार्केट की जरूरतों के अनुसार स्किल्स प्रदान की जाती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Edept का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रोजगार योग्यताएं बढ़ाना है. यह इंडस्ट्री और अकेडेमिक के बीच का अंतर पाटने का काम करता है. यह स्टार्टअप युवा स्नातकों को ऐसी योग्यताएं प्रदान करने का प्रयास करता है, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर सफलता दिला सकें.
05:31 PM IST