EPFO और ESIC ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक अकाउंट में नहीं आएगा अब पैसा, विड्रॉल के लिए मिलेगा ये ऑप्शन
EPFO e-wallet: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंशधारकों के लिए सरकार नई योजना पर काम कर रही है. जल्द ही ग्राहकों को ई-वॉलेट की सुविधा मिलेगी, जिसके जरिए वह सीधे अपने खाते की राशि का इस्तेमाल कर पाएंगे.
EPFO e-wallet: EPFO और ESIC ग्राहकों के लिए जल्द बड़ा बदलाव आ सकता है. ई-वॉलेट की सुविधा के जरिए आपका पैसा सीधे आपके हाथों में होगा, जिससे निकासी आसान और तेज हो जाएगी. श्रम मंत्रालय इस नई योजना पर काम कर रहा है, जिससे आपको बैंक खाते के झंझट से मुक्ति मिलेगी.
1. EPFO-ESIC निकासी के लिए ई-वॉलेट प्लान पर काम शुरू
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंशधारकों के लिए सरकार नई योजना पर काम कर रही है. जल्द ही ग्राहकों को ई-वॉलेट की सुविधा मिलेगी, जिसके जरिए वह सीधे अपने खाते की राशि का इस्तेमाल कर पाएंगे. श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि इस नई सुविधा पर बैंकों और RBI के साथ चर्चा जारी है, और जल्द ही योजना का प्रारूप तैयार किया जाएगा.
2. बैंक अकाउंट की झंझट से राहत मिलेगी
अभी EPF और ESIC के दावे का पैसा सीधे बैंक खाते में जाता है, जिसके बाद अंशधारकों को बैंक अकाउंट से एटीएम के जरिये निकासी करनी पड़ती है. नई योजना के तहत दावा राशि सीधे ई-वॉलेट में जाएगी, जिससे ग्राहक बैंकिंग प्रक्रिया से होने वाली देरी और मुश्किलों से बच सकेंगे. श्रम सचिव ने कहा, "हम जल्द ही एक ऐसा सिस्टम बनाएंगे जिससे ई-वॉलेट के जरिए पैसा निकाला और इस्तेमाल किया जा सके."
3. ई-वॉलेट सुविधा के फायदे क्या होंगे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ई-वॉलेट से EPFO और ESIC ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे: सरकार इस योजना को जल्द लागू करने की तैयारी में है और इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक से भी चर्चा हो रही है.
तेजी से निकासी: बिना किसी बैंकिंग प्रक्रिया के सीधे ई-वॉलेट में पैसा मिलेगा.
अधिक सुविधा: वॉलेट से कहीं भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी.
समय की बचत: बैंक की प्रक्रिया और एटीएम की कतारों से छुटकारा मिलेगा.
07:37 PM IST