महाकुंभ के लिए 'फ्री सफर' का ऐलान? रेलवे बोला- भूल से भी भूलकर मत करना ये गलती, नहीं तो पहुंच जाओगे सीधे जेल
Mahakumbh 2025 Train Ticket: क्या रेलवे ने महाकुंभ में आने वाले पैसेंजर्स के लिए फ्री ट्रेन जर्नी का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई.
Mahakumbh 2025 Train Ticket: महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेलवे लगातार तैयारियां कर रही है. इस मेले में आने वाले लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों से स्पेशल ट्रेनों को चलाने का भी ऐलान किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि भारतीय रेलवे ने महाकुंभ से लौट रहे पैसेंजर्स के लिए फ्री जर्नी का ऐलान कर दिया है. हालांकि, इन दावों की सच्चाई कुछ और ही है. रेलवे ने महाकुंभ 2025 के दौरान पैसेंजर्स के लिए फ्री ट्रेन जर्नी से जुड़े किसी भी तरह के ऐलान से साफ इंकार किया है.
क्या है फ्री ट्रेन जर्नी की सच्चाई?
रेलवे ने साफ करते हुए कहा कि Indian Railways के संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया आउटलेट ऐसी खबरें पब्लिश कर रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान पैसेंजर्स को मुफ्त में ट्रैवल करने की अनुमति दी जाएगी. रेलवे ऐसी सभी खबरों का सिरे से खंडन करते हैं, क्योंकि ये पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं.
गलती से मत करना ये मिस्टेक
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, बिना वैलिड टिकट के ट्रेन में ट्रैवल करना सख्त वर्जित है और यह दंडनीय अपराध है. महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है.
03:29 PM IST