महाकुंभ में अयोध्या,प्रयागराज से होगी रिंग रेल की व्यवस्था, 45 दिनों में चलेंगी कुल 13000 सर्विस
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं. अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रिंग रेल की व्यवस्था की गई है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. वह महाकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारी का जायजा लेने आए. अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि पवित्र महाकुंभ हमारी संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है. हमारी संस्कृति का बहुत बडा महापर्व है. महाकुंभ को देखते हुए रेलवे की तरफ से विस्तृत तैयारी की गई है, उस तैयारी का आज जायजा लेंगे.
पिछले तीन साल से चल रही है तैयारी, बनाए जा रहे हैं बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया
रेल मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल से तैयारी चल रही है. कई नए ब्रिज वेटिंग एरिया, डबलिंग के काम, स्टेशन का सुसज्जित करण स्टेशन के सारे काम कंप्लीट हो गए हैं. मंत्री ने कहा कि इस बार चार बड़े स्नान वाले दिन हैं. चारों दिन बड़ी संख्या में देशभर से भक्त आएंगे. उनके लिए एक बढ़िया व्यवस्था की गई है. इस बार अयोध्या से और प्रयागराज से एक रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. चार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. बहुत बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं.
45 दिन में चलेंगी कुल 13,000 सर्विसेज
रेल मंत्री ने बताया कि कुंभ के 45 दिन में 13,000 सर्विसेज कुल चलेंगी. ज्ञात हो कि महाकुंभ को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार सक्रिय मोड में है. केंद्र सरकार ने विशेष अनुदान भी प्रदेश में दिया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हों और उन्हें सभी सुविधाएं मिलें. ऐसे में रेल सुविधाओं की जांच के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे. ट्रेन से कैबिनेट मंत्री वैष्णव वाराणसी से प्रयागराज की दूरी तय करेंगे. इस दौरान वह बनारस स्टेशन से झूसी तक रेल मार्ग का निरीक्षण करेंगे और कुंभ की तैयारियां का जायजा लेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय रेल मंत्री के दौरे के पहले देर रात रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) वाराणसी जंक्शन पहुंचे थे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
06:12 PM IST