बाजार की गिरावट में 'बिग बुल' झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी धड़ाम, 2 महीने गंवा दिए ₹7000 करोड़
Jhunjhunwala Portfolio: मार्केट की गिरावट के बीच पिछले 2 महीने झुनझुनवाला पोर्टफोलियो को करीब 13 फीसदी की गिरावट आई है.
Jhunjhunwala Portfolio: सितंबर में अपना लाइफटाइम रिकॉर्ड लेवल टच करने के बाद मार्केट में लगातार बिकवाली का दौर जारी है. 26 सितंबर को लगभग 86000 के लेवल को टच करने वाला सेंसेक्स पिछले 2 महीने में लगभग 9000 से ज्यादा प्वाइंट्स गिर चुका है. निफ्टी में भी इस दौरान 3000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. मार्केट की इस तेज गिरावट में बड़े-बडे़ दिग्गज निवेशकों को पोर्टफोलियों पर हजारों करोड़ का नुकसान हो चुका है. मार्केट की इस तेज गिरावट के बीच झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू 7000 करोड़ रुपये तक कम हो गई है.
13 फीसदी तक टूटा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की बात करें तो इस गिरावट में उनके पोर्टफोलियो में करीब 12.58 फीसदी की गिरावट आई है. ट्रेडलाइन के डेटा के मुताबिक, सितंबर तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला एंड असोसिएट्स पोर्टफोलियो की वैल्यू 55,095 करोड़ रुपये थी, जो कि नवंबर में गिरकर 48.165.6 करोड़ रुपये हो गई.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के ये शेयर जमकर टूटे
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा वैल्यू वाला स्टॉक टाटा ग्रुप का शेयर टाइटन है. कंपनी के पोर्टफोलियो में करीब 5 फीसदी की हिस्सेदारी वाला ये स्टॉक सितंबर से करीब 13 फीसदी तक टूट चुका है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा होल्डिंग्स (41.4%) वाला स्टॉक Aptech Ltd भी सितंबर से अभी तक 25 फीसदी तक टूट चुका है. शुक्रवार को बाजार बंद पर ये स्टॉक 163.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के हैवी स्टॉक्स
TRENDING NOW
वैल्यू के हिसाब से देखें, तो झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में टाइटन कंपनी लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स, मेट्रो ब्रांड्स, इंडियन होटल्स कंपनी, एनसीसी, फोर्टिस हेल्थकेयर, क्रिसिल, केनरा बैंक जैसे शेयर शामिल हैं.
04:47 PM IST