PSU Stocks IOC, BPCL पर रखें नजर, नए प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा; जानें ब्रोकरेज के Target Price
PSU Stocks: मंगलवार को IOCL (Indian Oil Corp Ltd) ने जानकारी दी कि वो ओडिशा में 61,000 करोड़ रुपये के निवेश से नेफ्था परियोजना लगाएगी. वहीं, BPCL (Bharat Petroleum Corp Ltd) आंध्र प्रदेश में नई रिफाइनरी लगाने जा रही है.
PSU Stocks: सरकारी क्षेत्र की दो कंपनियों पर बड़ी खबर आई है. ऑयल एंड गैस सेक्टर की दो कंपनियों- IOC, BPCL ने नई परियोजनाओं पर काम शुरू करने की घोषणा की है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश में नई परियोजनाओं पर काम हो रहा है. मंगलवार को IOCL (Indian Oil Corp Ltd) ने जानकारी दी कि वो ओडिशा में 61,000 करोड़ रुपये के निवेश से नेफ्था परियोजना लगाएगी. वहीं, BPCL (Bharat Petroleum Corp Ltd) आंध्र प्रदेश में नई रिफाइनरी लगाने जा रही है.
IOCL ने नई परियोजना शुरू करने की घोषणा की
IOC ने मंगलवार को बताया कि वो ओडिशा के पारादीप में नेफ्था क्रैकर परियोजना लगाने के लिए 61,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस परियोजना के लिए जनवरी में ‘उत्कर्ष ओडिशा - मेक इन ओडिशा-2025’ शिखर सम्मेलन के दौरान ओडिशा सरकार और इंडियन ऑयल के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. उसी समय ओडिशा के भद्रक में आईओसी की आगामी 4,352 करोड़ रुपये की यार्न परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और आईओसी के चेयरमैन ए एस साहनी के बीच भुवनेश्वर में हुई एक बैठक में ये फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पारादीप में नेफ्था परियोजना लगाने को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और आईओसी इस परियोजना के लिए 61,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी. बयान के मुताबिक, इसके देश में इस क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक होने की संभावना है. राज्य सरकार इस परियोजना की इक्विटीहोल्डर है और टैक्स के अलावा डिविडेंड भी लेगी. भद्रक में आईओसी की आगामी यार्न परियोजना की नींव भी जनवरी में रखी जाएगी. इस परियोजना पर 4,352 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. परियोजना पूरी होने के बाद इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वस्त्र निर्माण इकाइयां खुलने की संभावना है.
BPCL नई रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल प्रॉजेक्ट पर कर रही है काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीपीसीएल ने नई तेल रिफाइनरी-सह-पेट्रोरसायन परिसर स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश को चुना है. बीपीसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को एक बैठक में आंध्र प्रदेश के पूर्वी तट पर एक नई रिफाइनरी सह पेट्रोरसायन परिसर की स्थापना के लिए परियोजना से पहले की गतिविधियों को शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इस पर 6,100 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
इसमें कहा गया है कि परियोजना पूर्व गतिविधियों में प्रारंभिक अध्ययन, भूमि पहचान और अधिग्रहण, विस्तृत व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करना, पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन आदि शामिल हैं. हालांकि, कंपनी ने परियोजना को पूरा करने की क्षमता या समयसीमा का खुलासा नहीं किया है.
IOC, BPCL पर क्या है ब्रोकरेज की राय?
Oil & Gas Stocks पर ब्रोकरेजेज की ओर से बुलिश राय है. हाल ही में विदेशी ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने IOC पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड किया था. इसमें HOLD की रेटिंग को बढ़ाकर BUY कर दिया था. साथ ही इसपर 185 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था. इसके पहले ब्रोकरेज फर्म Antique ने 246 का बड़ा टारगेट दिया था.
उधर, ब्रोकरेज फर्म CLSA का मानना है कि दिसंबर तिमाही तेल कंपनियों के लिए अच्छी हो सकती है. हालांकि, CLSA ने दोनों ही स्टॉक पर थोड़े सुस्त संकेत दिए हैं. CLSA ने इसपर Underperform की रेटिंग रखी है और 270 का टारगेट प्राइस दिया है, वहीं IOC पर Underperform की रेटिंग के साथ 120 का टारगेट प्राइस रखा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
10:52 AM IST