PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. नतीजों के दम पर कुछ स्टॉक्स निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Anitique Broking) ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद चुनिंदा PSU Stocks पर अपनी रेटिंग दी है.
1/5
1 साल में 135% तक मिला रिटर्न
एंटिक ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में NTPC, Coal India, HPCL, Mahanagar Gas शामिल हैं. ये शेयर बीते एक साल में शेयरधारकों को 135 फीसदी तक रिटर्न दे चुके हैं.
2/5
NTPC
NTPC पर एंटिंग ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 477 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए दूसरी तिमाही स्थिर रही. एनटीपीसी ग्रीन के IPO पर नजर रहेगी. बीते एक साल में शेयर करीब 75 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
TRENDING NOW
3/5
Coal India
Coal India पर एंटिंग ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 598 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए दूसरी तिमाही धीमी रही है. बीते एक साल में शेयर करीब 40 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
4/5
HPCL
HPCL पर एंटिंग ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 523 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. लेकिन तुलनात्मक रूप से मजबूत परफॉर्मेंस रही है. बीते एक साल में शेयर करीब 135 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
5/5
Mahanagar Gas
Mahanagar Gas पर एंटिंग ने HOLD रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1,539 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही में एबिटडा अनुमान से कम रहा. बीते एक साल में शेयर करीब 40 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.