अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT
SBI Securities on Senco Gold: SBI सिक्युरिटीज ने Senco Gold पर खरीद की राय दी गई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र खत्म होने तक कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है. जानिए 12 से 18 महीने का टारगेट.
SBI Securities on Senco Gold: ज्वैलरी कंपनी Senco Gold पर ब्रोकरेज हाउस SBI सिक्युरिटीज बुलिश है. सोने पर कस्टम ड्यूटी में कमी और त्योहारों के मौसम के कारण कंपनी की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद SBI सिक्युरिटीज ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है. एसबीआई ने कहा है कि ये शेयर अगले 12 से 18 महीने में 24.5 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र खत्म होने तक कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
12 से 18 महीने के लिए टारगेट प्राइस, सीमा शुल्क घटने से हुआ बिक्री में फायदा
Senco Gold का शेयर फिलहाल 1116.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. SBI सिक्युरिटीज के मुताबिक अगले 12 से 18 महीने के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 1,376.6 रुपए है. SBI Securities के मुताबिक कंपनी की शेयर की कीमत अभी उसके असल मूल्य से कम है. ब्रोकरेज हाउस ने मूल्यांकन 1 साल के रोलिंग फॉरवर्ड EPS के 41.6 गुना पर किया है. कंपनी को उम्मीद है कि FY25 में बिक्री में 18% और लाभ में 15-18% की बढ़ोतरी होगी. सोने पर सीमा शुल्क में कमी के कारण कंपनी की बिक्री में 30.9% की बढ़ोतरी हुई है.
कंपनी खोल रही है नए स्टोर, खोले हैं नए आठ नए स्टोर
Senco Gold अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रही है और नए स्टोर खोल रही है. कंपनी को भविष्य में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. वह अपने स्टडेड ज्वेलरी सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही है.कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 8 नए स्टोर खोले हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकमुश्त नुकसान के कारण लाभ में केवल 1.5% की बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर 2024 में कंपनी की मासिक बिक्री 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 52.74 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में Senco Gold का शेयर 0.55% या 6.10 अंकों की तेजी के साथ 1116.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.77 % या 8.50 अंक चढ़कर 1,117 रुपए पर बंद हुई. Senco Gold का 52 वीक हाई 1,544 रुपए और 52 वीक लो 681.40 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 58.66% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में 27.75% और पिछले एक साल में 52.74% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 8.66 हजार करोड़ रुपए है.
09:07 PM IST