Brokerage Diwali: पोर्टफोलियो के लिए 4 पटाखा शेयर; दिवाली से पहले करें निवेश, लॉन्ग टर्म में होगा मुनाफा!
Brokerage Diwali: SBI Securities ने निवेश के लिए 4 शेयरों को पिक किया है, जिसमें ICICI Bank, Maruti Suzuki, Titagarh Rail Systems और Kalyan Jewellers के शेयर शामिल हैं.
Brokerage Diwali
Brokerage Diwali
Brokerage Diwali: शेयर बाजार में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा. दिवाली से पहले बाजार की हलचल में स्टॉक इनवेस्टमेंट का भी शानदार मौका बन रहा. इसमें ब्रोकरेज सबसे बेहतरीन पिक पर खरीदारी की रेटिंग दे रहे. इस कड़ी में SBI Securities ने निवेश के लिए 4 शेयरों को पिक किया है, जिसमें ICICI Bank, Maruti Suzuki, Titagarh Rail Systems और Kalyan Jewellers के शेयर शामिल हैं.
1. ICICI Bank: Target- ₹1081
- देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक
- लोन बुक का 55% हिस्सा रिटेल बुक है
- मधयम से लम्बी अवधि के लिए लोन बुक में 18-20% की बढ़त संभव
- 2019 से एसेट क्वालिटी में सुधार जारी
- आकर्षक वैल्यूएशन: FY24E की 2.8x P/B पर उपलब्ध
ICICI Bank: मुनाफे का अनुमान
साल मुनाफा (₹ Cr)
FY22 23340
FY23 31896
FY24E 38166
FY25E 42248
2. Maruti Suzuki: Target- ₹12000
- 42% मार्केट शेयर के साथ देश की सबसे बड़ी PV बनाने वाली कंपनी
- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 40 सालों से ज्यादा का अनुभव
- FY30 तक कुल क्षमता को 40 लाख यूनिट और 50% का मार्केट शेयर करने का लक्ष्य
- सभी कीमतों की रेंज में कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो उपलब्ध
- SUV पोर्टफोलियो का बेहतरीन रिस्पांस और FY25 तक पहली EV की तैयारी
Maruti Suzuki: मुनाफे का अनुमान
साल मुनाफा (₹ Cr)
FY22 3766
FY23 8049
FY24E 11036
FY25E 12712
3. Kalyan Jewellers: Target - ₹364
- 1993 में शुरू हुई देश की दिग्गज ज्वेलरी कंपनियों में से एक
- भारत में 161 शोरूम और मिडिल ईस्ट में 33 शोरूम मौजूद
- कैपिटल लाइट फ्रेंचाइजी स्टोर स्ट्रेटेजी पर फोकस जारी
- हाई-मार्जिन गैर-दक्षिण क्षेत्र और अंतराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार पर फोकस
- आकर्षक वैल्यूएशन: FY25E की 35.6x P/E पर उपलब्ध
Kalyan Jewellers: आय का अनुमान
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
साल आय (₹ Cr)
FY22 10818
FY23 14071
FY24E 17719
FY25E 22037
4. Titagarh Rail Systems: Target- ₹988
- देश की दिग्गज पैसेंजर रोलिंग स्टॉक बनाने वाली कंपनी
- ₹28000 करोड़ से ज्यादा की मजबूत आर्डर बुक
- दूसरी तिमाही में दोनों ही फ्रेट और पैसेंजर रेल सिस्टम के EBIT मार्जिन में बढ़त रही
- पैसेंजर रोलिंग स्टॉक में क्षमता खपत (मौजूदा 20-25%) बढ़ने की उम्मीद
Titagarh Rail Systems: आय का अनुमान
साल आय (₹ Cr)
FY22 1467
FY23 2780
FY24E 3788
FY25E 4709
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:01 AM IST