Diwali Pick: खरीद लें एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर, अगली दिवाली तक आएगा 30% का दमदार रिटर्न
DII PICK: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) ने दिवाली पिक में अंबर इंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) को चुना है. उनका कहना है कि शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका है.
DII Pick 2024
DII Pick 2024
DII PICK: दिवाली से पहले स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स का हर दिन असर देखने को मिल रहा है. वहीं, बाजार में फेस्टिव मूड-माहौल भी है. इसमें क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका है. जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) ने दिवाली पिक में अंबर इंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) को चुना है. उनका कहना है कि शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका है.
Amber Ent: ₹8125 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि अंबर इंटरप्राइजेज का टारगेट 8125 रखना है. यह कंपनी रूम एसी सेगमेंट के OEM और ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर है. कंपनी का 27 फीसदी मार्केट शेयर है.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है. दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे आए हैं. यह कंपनी के लिए टर्नअराउंड तिमाही है. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. आय 80 फीसदी के पार बढ़ी है. 96 फीसदी ग्रोथ इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स से देखी गई है.
🎇🌟 दिवाली से पहले निवेश की तैयारी - मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी की 'DII PICK'
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2024
दिवाली के दमदार रिटर्न वाले शेयर
मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका?@s_sedani05 pic.twitter.com/GW13okSWtt
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
03:22 PM IST