Diwali 2024 Pick: दिग्गज Pharma Stock पर एक्सपर्ट बुलिश, 28% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह
DII PICK: मार्केट एक्सपर्ट एवं निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा (Nirmal Bang Securities Nirav Chheda ) ने दिवाली पिक में Divi's Lab को चुना है.
Diwali 2024 Pick
Diwali 2024 Pick
DII PICK: दिवाली से पहले बाजार में उठापटक है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स का हर दिन असर देखने को मिल रहा है. वहीं, बाजार में फेस्टिव मूड-माहौल भी है. इसमें क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका है. जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
मार्केट एक्सपर्ट एवं निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा (Nirmal Bang Securities Nirav Chheda ) ने दिवाली पिक में Divi's Lab को चुना है. उनका कहना है कि शेयर में अच्छा अपसाइड मूव बन रहा है.
Divi's Lab: ₹7500 का टारगेट
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा का कहना है कि 5550 के स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर में खरीदारी की कर सकते हैं. इसके लिए टारगेट 7500 रुपये होगा. इसमें लॉन्गर टर्म चार्ट में अच्छा पैटर्न बना है. एक राउडिंग फॉर्मेशन का करीब 5200 के लेवल पर ब्रेकआउट आया है. उसके बाद शेयर लगातर हायर टॉप, हायर बॉटम बना रहा है. साथ ही वॉल्यूम भी बढ़ रहा है. यह शेयर गिरावट में भी खरीदें.
Diwali 2024 में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 22, 2024
आज निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?#DiwaliOnZee #StocksToBuy #investment @AnilSinghvi @NirmalBang @NiravChheda99 pic.twitter.com/iCjjC1s0kp
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
03:30 PM IST