भारी गिरावट में भी 5% उछला डेयरी कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- BUY करें, 3 महीने में ₹230 तक जाएगा भाव
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्युरिटीज ने डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods) को शॉर्ट टर्म डिलवरी कॉल के तौर पर चुना है. बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की बड़ी गिरावट में भी आज इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार (3 अक्टूबर) को भारी गिरावट में निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इस भारी उथल-पुथल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा पैसा बना सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods) को शॉर्ट टर्म पिक चुना है. बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की बड़ी गिरावट में भी आज इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, यूनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, दमदार डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.
Parag Milk: 3 महीने में ₹230 तक जाएगा भाव
SBI Securities ने पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड पर शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. इसमें अगले 3 महीने के नजरिए से 230 रुपये का टारगेट रखा है. 3 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 211 पर बंद हुआ. इस तरह आगे शेयर करीब 10 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है. बीते 3 महीने में शेयर अच्छा अपसाइड मूव दिखा है. शेयर करीब 20 फीसदी उछला है. 1 हफ्ते में ही शेयर 17 फीसदी चढ़ा है. जबकि 2 हफ्ते में 21 फीसदी रिटर्न दिया है. बाजार में भारी गिरावट के बीच पराग मिल्क में तगड़ा उछाल रहा और कारोबार के आखिर में शेयर 5.29 फीसदी उछलकर 211 पर बंद हुआ.
Parag Milk: क्या है कंपनी के लिए ट्रिगर्स
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पराग मिल्क फूड्स के पास डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है. इसमें फ्रेश मिल्क, चीज, घी, पनीर, दही, मिल्क पाउडर, लस्सी, छाछ जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. कंपनी का गोवर्धन ब्रांड हाई क्वॉलिटी घी, पन, मिठाई और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए पॉपुलर है. वहीं, गो ब्रांड प्रोसेस्ड और नेचुरल चीज, चीज स्प्रेड, बेवरेजेज, UHT मिल्क और अन्य डेयरी प्रोडक्ट हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के पास तीन स्टेट ऑफ द ऑर्ट मैन्युफैक्चिरंग प्लांट है. जिनकी रोजाना 34 लाख टन लीटर मिल्क प्रोसेसिंग की क्षमता है. वे प्रोसेसिंग क्षमता 10 लाख लीटर प्रति दिन, घी और चीज क्षमता 110 टन रोजाना व पनीर क्षमता 20 टन रोजाना है. कंपनी के पास ऑटोमेटेड डेयरी फार्म हैं, जहां 3000 से ज्यादा होल्स्टीन गायें हैं.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क देशभर में है. जून 2024 तक 4.6 लाख रिटेल टच प्वाइंट हैं. 6200 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर, 682 स्टॉकिस्ट और 29 डिपो हैं. कंपनी का टारगेट 2027 तक 13-15 लाख रिटेल टच प्वाइंट तैयार करना है.
कंपनी की फाइनेंशियल परफार्मेंस दमदार है. कंपनी का फोकस प्रॉफिटेबल बिजनेस ग्रोथ पर है. FY21-24 के दौरान बॉटम लाइन परफॉर्मेंस 63 फीसदी की CAGR ग्रोथ रही. वहीं टॉपलाइन ग्रोथ 19.4% CAGR रही. FY24 के बिजनेस मिक्स के आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 68.3 फीसदी कंट्रीब्यूशन वैल्यू एडेड बिजनेस से है. 17.9 फीसदी स्किम्ड मिल्क पाउडर, 9.। फीसदी लिक्विड मिल्क और 4.7 फीसदी न्यू एज बिजनेस (Pride of Cows and Avvatar) से है. पराग मिल्क का शेयर अभी 22.4x FY25E PE मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. यह आकर्षक है. कंपनी के सामने बड़ा रिस्क दूध की कीमतों में उतार-चढ़ाव, प्रतिस्पर्धा में इजाफा, क्वॉलिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड में नॉन-कम्प्लायंस को लेकर है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:08 PM IST