Brokerage Report: बाजार का मूड किसने बिगाड़ा? क्या ये 5 शेयर संभाल पाएंगे पोर्टफोलियो, जानें टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Nov 22, 2024 04:26 PM IST
पिछले कुछ समय से बाजार काफी दबाव में है. लगातार तीन हफ्तों से मार्केट लाल निशान में बंद हो रहा है. मार्केट में Q2 रिजल्ट्स खत्म हो चुका है और ओवरऑल कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे, जिसका असर बाजार पर भी पड़ा. साथ ही साथ इस हफ्ते गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों ने बाजार का मूड और खराब कर दिया. इस बिगड़े हुए माहौल में निवेशकों को लॉन्ग टर्म इन्वेंस्टिंग पर फोकस करना चाहिए. ऐसे में मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ आउटलुक वाले स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियं ने कुछ ऐसे ही शेयरों को चुना है, जहां आप दांव लगा सकते हैं.